पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार को इस साल की पहली बर्फबारी हुई. सिरमौर के सबसे ऊंचाई वाले क्षेत्र चूड़धार, तिलोरधार, चांदपुरधार, शिलाई, कफोटा और तिलोरधार आदि क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है.
बर्फबारी से जहां किसान और बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं. वहीं, मैदानी क्षेत्रों के पर्यटकों ने भी इन क्षेत्रों का रुख शुरू कर दिया है. बुधवार को स्थानीय युवा और पर्यटक कड़ाके की ठंड में पंजाबी गाने की धुन पर थिरकते नजर आए.
दो दिनों की बारिश के बाद इन क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हुई है. यहां बर्फ की चादर देखकर किसान और बागवान खुश हैं. किसानों का कहना है कि बर्फ ना सिर्फ खाद का काम करती है बल्कि इससे फसलों और फलदार पौधों में लगने वाले रोग, जीवाणु और कीटाणुओं का भी खात्मा होता है.
क्षेत्र में बर्फबारी और बारिश का दौर शुरू हुए 48 घंटे से अधिक समय हो गया है. जिले के सबसे ऊंचाई वाले क्षेत्र व तीर्थ स्थल चणधार में 6 फीट से अधिक बर्फबारी हो चुकी है. बर्फबारी की वजह से मैदानी क्षेत्रों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की सूचना से मैदानी क्षेत्रों के पर्यटकों ने भी पहाड़ों का रुख कर लिया है. बड़ी संख्या में उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब से पर्यटक इन क्षेत्रों की ओर मुड़ गए हैं. पर्यटक बर्फबारी के अनमोल लम्हों का आनंद लेने के लिए संगीत की धुनों पर थिरक रहे हैं. वहीं, मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में 8 जनवरी तक जोरदार बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें- नाहन नगर परिषद ने डेढ़ वर्ष में बनाए 125 आवास, शहरी निकायों व नगर पंचायतों में अव्वल रहने का दावा