नाहन: पंचायती राज चुनाव के अंतिम चरण में सिरमौर जिला में 84 पंचायतों में मतदान प्रक्रिया जारी है. इन पंचायतों में मतदान के लिए 494 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है. शांतिपूर्णक मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और जिला के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
494 में से 152 संवेदनशील और 21 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र
तीसरे व अंतिम चरण में जिला के 494 में से 152 संवेदनशील और 21 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र है, जहां पर मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से ही जारी है. मतदान को लेकर लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और सुबह से ही लोग बड़ी संख्या में मतदान करने मतदान केंद्रों में पहुंच रहे हैं.
मतदाओं ने दी जानकारी
मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे लोगों ने बताया कि वो अपनी पंचायत से जुड़े मुद्दों को लेकर वोट कर कर रहे हैं, क्योंकि पंचायतों में कई ऐसी समस्याएं है, जिनका कभी भी समाधान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि वो एक ऐसा जनप्रतिनिधि चुनना चाहते हैं, जो उनकी समस्याओं का समाधान करें. कुल मिलाकर जिला में गांव की संसद चुनने के लिए युवाओं से लेकर महिलाओं और विशेषकर बुजुर्गों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है और लोकतंत्र के इस पर्व में जिलावासी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.
युवा मतदाताओं को उम्मीदवारों से आशा
मतदान को लेकर युवाओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. मतदान करने पहुंची युवा मतदाता पूजा ने बताया कि सभी युवाओं को मतदान के लिए आगे आना चाहिए, क्योंकि कई बार अधिकतर योजनाएं ग्रामीण स्तर पर नहीं पहुंच पाती हैं. ऐसे में एक शिक्षित उम्मीदवार का चयन लोगों को करना चाहिए, ताकि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लोगों को भी सकें.
ये भी पढ़ें: 'घर' में ही चित हुए राजेंद्र गर्ग, नगर परिषद घुमारवीं पर कांग्रेस का कब्जा