ETV Bharat / city

सिरमौर में मतदाता जागरूकता प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन, विजेताओं को मिलेंगे लाखों के इनाम

author img

By

Published : Feb 14, 2022, 3:33 PM IST

Updated : Feb 14, 2022, 9:12 PM IST

राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2022 के उपलक्ष्य में सिरमौर जिला प्रशासन मतदाताओं को जागरूक (Voter awareness competitions in sirmaur) करने का प्रयास कर रहा है. इसके लिए प्रशासन द्वारा तीन अलग-अलग वर्गों के लिए प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन, गीत, वीडियो और पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित करने का निर्णय लिया है. यह कार्यक्रम स्वीप के तहत करवाया जा रहा है. आप कैसे इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकते हैं यह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Voter Awareness Competition in Sirmaur
सिरमौर में मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता

नाहन: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने सोमवार दोपहर जिला मुख्यालय नाहन में पत्रकारवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान डीसी सिरमौर ने मतदाता जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने के मकसद से आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं (Voter awareness competitions in sirmaur) की विस्तार से जानकारी दी.

मीडिया से बात करते हुए बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2022 के उपलक्ष्य पर भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने के लिए तीन अलग-अलग वर्गों के लिए प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन, गीत, वीडियो और पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि आयोग के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ यानि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता के तहत आयोजित की जाने वाली इन प्रतियोगिताओं का थीम ‘मेरा वोट है मेरा भविष्य, एक वोट की ताकत’ रखा गया है. इन प्रतियोगिता की एंट्रीज 15 मार्च तक ईमेल के माध्यम से आयोग को भेजी जा सकती है.

उन्होंने बताया कि गीत, वीडियो और पोस्टर प्रतियोगिता (National Voters Day-2022) में तीन वर्ग- संस्थागत, प्रोफेशनल और एमेच्योर वर्ग होंगे. संस्थागत वर्ग में सभी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. प्रोफेशनल वर्ग में गीत-संगीत, वीडियो मेकिंग और पोस्टर मेकिंग में कार्य कर रहे प्रोफेशनल्स या कलाकार भाग ले सकते हैं. जबकि एमेच्योर वर्ग में ऐसे आम लोगों को रखा गया है, जोकि गीत, वीडियो और पोस्टर मेकिंग का शौक रखते हैं.

वीडियो.

गीत, वीडियो और पोस्टर किसी भी भारतीय भाषा में बनाए जा सकते हैं. गीत 3 मिनट से अधिक और वीडियो एक मिनट से अधिक नहीं होने चाहिए. संस्थागत वर्ग की गीत प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार 1 लाख रुपये, द्वितीय 50 हजार, तृतीय 30 हजार और विशेष पुरस्कार के रूप में 15 हजार रुपये की राशि रखी गई है.

उन्होंने बताया कि (Voter awareness competitions in sirmaur) इसी प्रकार प्रोफेशनल और एमेच्योर वर्ग में भी नकद पुरस्कार दिए जाएंगे. नारा लेखन और प्रश्नोत्तरी के विजेताओं के लिए भी नकद पुरस्कार रखे गए हैं. डीसी सिरमौर ने बताया कि उक्त प्रतियोगिताओं से संबंधित जानकारी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट ईसीआई स्वीप डॉट एनआईसी डॉट इन ecisveep-nic-in@contest@ पर उपलब्ध करवाई गई है. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए सीधे इस वेबसाइट पर पंजीकरण करवाया जा सकता है. जबकि अन्य प्रतियोगिताओं की एंट्रीज 15 मार्च तक ईमेल आईडी वोटर-कंटेस्ट एट रेट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन voter&contest@eci-gov पर भेजी जा सकती है.

डीसी रामकुमार गौतम ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में हिस्सा लें ताकि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रतिशतता को बढ़ाया जा सके. उधर, नायब तहसीलदार निर्वाचन गोपी चंद डोगरा ने बताया कि जिला सिरमौर में कुल 3 लाख 86 हजार 690 मतदाता हैं. जिसमें 2 लाख 1 हजार 843 पुरुष व 1 लाख 84 हजार 847 महिला मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि कुल मतदाताओं में 7741 नए मतदाता भी शामिल हैं, जिसमें 3899 महिलाएं व 3842 पुरुष मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि वोटर कार्ड बनाने का कार्य लगातार चल रहा है.

ये भी पढ़ें: BREAKING: हिमाचल प्रदेश में सभी बच्चों के लिए खुले School, कैबिनेट ने लिया फैसला

नाहन: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने सोमवार दोपहर जिला मुख्यालय नाहन में पत्रकारवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान डीसी सिरमौर ने मतदाता जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने के मकसद से आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं (Voter awareness competitions in sirmaur) की विस्तार से जानकारी दी.

मीडिया से बात करते हुए बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2022 के उपलक्ष्य पर भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने के लिए तीन अलग-अलग वर्गों के लिए प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन, गीत, वीडियो और पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि आयोग के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ यानि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता के तहत आयोजित की जाने वाली इन प्रतियोगिताओं का थीम ‘मेरा वोट है मेरा भविष्य, एक वोट की ताकत’ रखा गया है. इन प्रतियोगिता की एंट्रीज 15 मार्च तक ईमेल के माध्यम से आयोग को भेजी जा सकती है.

उन्होंने बताया कि गीत, वीडियो और पोस्टर प्रतियोगिता (National Voters Day-2022) में तीन वर्ग- संस्थागत, प्रोफेशनल और एमेच्योर वर्ग होंगे. संस्थागत वर्ग में सभी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. प्रोफेशनल वर्ग में गीत-संगीत, वीडियो मेकिंग और पोस्टर मेकिंग में कार्य कर रहे प्रोफेशनल्स या कलाकार भाग ले सकते हैं. जबकि एमेच्योर वर्ग में ऐसे आम लोगों को रखा गया है, जोकि गीत, वीडियो और पोस्टर मेकिंग का शौक रखते हैं.

वीडियो.

गीत, वीडियो और पोस्टर किसी भी भारतीय भाषा में बनाए जा सकते हैं. गीत 3 मिनट से अधिक और वीडियो एक मिनट से अधिक नहीं होने चाहिए. संस्थागत वर्ग की गीत प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार 1 लाख रुपये, द्वितीय 50 हजार, तृतीय 30 हजार और विशेष पुरस्कार के रूप में 15 हजार रुपये की राशि रखी गई है.

उन्होंने बताया कि (Voter awareness competitions in sirmaur) इसी प्रकार प्रोफेशनल और एमेच्योर वर्ग में भी नकद पुरस्कार दिए जाएंगे. नारा लेखन और प्रश्नोत्तरी के विजेताओं के लिए भी नकद पुरस्कार रखे गए हैं. डीसी सिरमौर ने बताया कि उक्त प्रतियोगिताओं से संबंधित जानकारी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट ईसीआई स्वीप डॉट एनआईसी डॉट इन ecisveep-nic-in@contest@ पर उपलब्ध करवाई गई है. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए सीधे इस वेबसाइट पर पंजीकरण करवाया जा सकता है. जबकि अन्य प्रतियोगिताओं की एंट्रीज 15 मार्च तक ईमेल आईडी वोटर-कंटेस्ट एट रेट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन voter&contest@eci-gov पर भेजी जा सकती है.

डीसी रामकुमार गौतम ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में हिस्सा लें ताकि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रतिशतता को बढ़ाया जा सके. उधर, नायब तहसीलदार निर्वाचन गोपी चंद डोगरा ने बताया कि जिला सिरमौर में कुल 3 लाख 86 हजार 690 मतदाता हैं. जिसमें 2 लाख 1 हजार 843 पुरुष व 1 लाख 84 हजार 847 महिला मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि कुल मतदाताओं में 7741 नए मतदाता भी शामिल हैं, जिसमें 3899 महिलाएं व 3842 पुरुष मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि वोटर कार्ड बनाने का कार्य लगातार चल रहा है.

ये भी पढ़ें: BREAKING: हिमाचल प्रदेश में सभी बच्चों के लिए खुले School, कैबिनेट ने लिया फैसला

Last Updated : Feb 14, 2022, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.