नाहनः जिला सिरमौर की नौहराधार-राजगढ़ सड़क पर हुए एक कार हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है. लोगों ने सुबह जब कार को खाई में गिरा देखा तो पुलिस को सूचित किया. इसके बाद शवों को गहरी खाई से बाहर निकाला गया. पुलिस सड़क हादसे की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात नोहराधार-राजगढ़ सड़क पर कांडा नाला के पास एक कार गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में विवेक (25) और साहिल (21) निवासी छोगटाली पंचायत की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे की सूचना सुबह उस वक्त मिली जब कुछ लोगों ने कार को गहरी खाई में गिरे देखा. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. राजगढ़ पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला, मायका पक्ष ने ससुरालियों के 'दरवाजे' पर जलाया शव