ETV Bharat / city

चूड़धार के घने जंगलों में सफल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, 48 घंटे बाद मिले दोनों लापता पर्यटक - Nahan

सोलन जिले के अर्की के रहने वाले पांच लोग चूड़धार यात्रा पर निकले थे. दल के दो लोग अपने बाकी साथियों से बिछड़ गए थे. सोमवार को पुलिस ने उन्हें नाजुक हालत में रेस्क्यू कर लिया है.

Two tourist missing in churdhar forest found after 48 hours
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 11:44 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार की यात्रा के दौरान लापता हुए दोनों यात्रियों को 48 घंटे बाद गंभीर हालत में रेस्क्यू कर लिया गया है. दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. दोनों यात्री कंडानाला के जंगल में मिले, जिन्हें इलाज के लिए सोलन अस्पताल पहुंचाया गया.

बता दें कि सोमवार को वन विभाग और पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों के साथ चूड़धार के जंगल में सर्च ऑपरेशन छेड़ा था. शनिवार को सोलन जिले के अर्की के पांच लोग चूड़धार यात्रा पर निकले थे. शिव मंदिर में दर्शन के बाद पांचों यात्री देर शाम को वापस चले. शाम करीब सात बजे तीसरी नामक स्थान पर चाय पीने के लिए रुके. इसके बाद वापस नौहराधार के लिए निकले.

दो यात्री भुवनेश्वर शर्मा (40) और कुलदीप (36) ने कुछ देर रुकने की बात कही. रात करीब दस बजे वहां से निकले तीनों युवक नौहराधार पहुंच गए. देर तक जब चाय पीने के बाद रुके. दोनों यात्री नौहराधार नहीं पहुंचे तो उन्होंने उन्हें मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन मोबाइल का सिग्नल नहीं मिल पाया.

रात करीब 11 बजे भुवनेश्वर व कपिल का फोन आया और कहा कि वे रास्ता भटक गए हैं. इसके बाद रात को तीनों यात्री उनकी तलाश में वापस जंगल की ओर गए. लंबी तलाश के बाद भी जब उनका पता नहीं चला तो वह वापस नौहराधार आ गए. रविवार को वे दोबारा अपने साथियों को ढूंढने निकले, लेकिन रविवार दिनभर की तलाश के बाद भी दोनों का कोई सुराग नहीं लगा. जिसके बाद उन्होंने नौहराधार पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

वहीं, पुलिस ने सोमवार सुबह ही पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन छेड़ दिया. सोमवार को भी दिनभर पुलिस और वन विभाग के जवान ग्रामीणों के साथ दोनों की तलाश में जुटे रहे. देर शाम रेस्क्यू टीम ने दोनों को तलाश लिया है. रेस्क्यू टीम ने इसकी सूचना नौहराधार पुलिस चौकी को भी भेज दी है.

नाहन: सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार की यात्रा के दौरान लापता हुए दोनों यात्रियों को 48 घंटे बाद गंभीर हालत में रेस्क्यू कर लिया गया है. दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. दोनों यात्री कंडानाला के जंगल में मिले, जिन्हें इलाज के लिए सोलन अस्पताल पहुंचाया गया.

बता दें कि सोमवार को वन विभाग और पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों के साथ चूड़धार के जंगल में सर्च ऑपरेशन छेड़ा था. शनिवार को सोलन जिले के अर्की के पांच लोग चूड़धार यात्रा पर निकले थे. शिव मंदिर में दर्शन के बाद पांचों यात्री देर शाम को वापस चले. शाम करीब सात बजे तीसरी नामक स्थान पर चाय पीने के लिए रुके. इसके बाद वापस नौहराधार के लिए निकले.

दो यात्री भुवनेश्वर शर्मा (40) और कुलदीप (36) ने कुछ देर रुकने की बात कही. रात करीब दस बजे वहां से निकले तीनों युवक नौहराधार पहुंच गए. देर तक जब चाय पीने के बाद रुके. दोनों यात्री नौहराधार नहीं पहुंचे तो उन्होंने उन्हें मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन मोबाइल का सिग्नल नहीं मिल पाया.

रात करीब 11 बजे भुवनेश्वर व कपिल का फोन आया और कहा कि वे रास्ता भटक गए हैं. इसके बाद रात को तीनों यात्री उनकी तलाश में वापस जंगल की ओर गए. लंबी तलाश के बाद भी जब उनका पता नहीं चला तो वह वापस नौहराधार आ गए. रविवार को वे दोबारा अपने साथियों को ढूंढने निकले, लेकिन रविवार दिनभर की तलाश के बाद भी दोनों का कोई सुराग नहीं लगा. जिसके बाद उन्होंने नौहराधार पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

वहीं, पुलिस ने सोमवार सुबह ही पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन छेड़ दिया. सोमवार को भी दिनभर पुलिस और वन विभाग के जवान ग्रामीणों के साथ दोनों की तलाश में जुटे रहे. देर शाम रेस्क्यू टीम ने दोनों को तलाश लिया है. रेस्क्यू टीम ने इसकी सूचना नौहराधार पुलिस चौकी को भी भेज दी है.

चूड़धार के घने जंगलों में फिर 2 पर्यटक लापता, दोस्तों संग आए थे चोटी पर
नाहन।
सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी पर एक बार फिर 2 पर्यटन लापता हो गए है। दोनों लापता पर्यटकों की तलाश में रेस्क्यू टीमें जुटी पुलिस है। बता दें कि अक्सर चूड़धार चोटी के जंगलों में पर्यटकों के लापता होने के मामले सामने आते रहे हैं। अब एक बार फिर 2 पर्यटक लापता हो गए है। जानकारी के अनुसार सोलन जिला के अर्की से 5 पर्यटक चूड़धार घूमने आए थे। यहां से माथा टेकने के बाद पांचों युवा पर्यटक वापिस निकल पड़े। लापता दोनों युवाओं की पहचान भूरेश्वर व कुलदीप के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम करीब सात बजे पांचों युवा तीसरी नामक स्थान पर चाय पीने के लिए रुके। चाय पीने के बाद तीन युवा पहले से निकल पड़े। जबकि दो पर्यटक पीछे-पीछे आने की बात कहकर वहां रूक गए। रात्रि करीब दस बजे तीन पर्यटक नौहराधार पहुंच गए। जब काफी समय तक तीसरी के पास रुके अर्की के भुवनेश्वर और कुलदीप नहीं आए, तो उन्होंने मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन फोन नहीं लगा। इसके बाद रात करीब 11 बजे भुवनेश्वर व कुलदीप का फोन आया और कहा कि वह रास्ता भटक गए हैं। इसके चलते रात को ही नौहराधार से उनके तीनों साथी ढूंढते हुए वापिस जंगल में गए। मगर लापता हुए दोस्तों से संपर्क टूट गया। जब दोनों दोस्तों का पता नहीं चला तो तीनों अन्य दोस्त वापिस लौट आए। रविवार को एक बार फिर वह अपने दोस्तों को ढूंढने निकले। रविवार शाम तक भी जब कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने नौहराधार पुलिस को इसकी सूचना दी। मगर शाम होने के चलते पुलिस रैस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं कर पाई। सोमवार तड़के ही पुलिस व वन विभाग की टीम के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने रैस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सोमवार शाम 7 बजे तक दोनों लापता पर्यटकों का कोई सुराग नहीं लग पाया था। मामले की पुष्टि संगड़ाह के डीएसपी अनिल धोल्टा ने की है। उन्होंने कहा कि दोनों पर्यटकों की तलाश की जा रही है।
फोटो केप्शन
चूड़धार चोटी के घने जंगल 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.