नाहनः लंबी बीमारी के बाद सिरमौर के दो लोगों की मौत हो गई है. इनमें कोरोना वायरस की भी पुष्टि हुई है. पहले मामले में पांवटा साहिब की महिला ने मोहाली में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है जबकि दूसरे मामले में राजगढ़ में स्कूल प्रिंसिपल की मौत हुई है. दोनों ही लंबे समय से कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त थे.
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब उपमंडल की महिला की चंडीगढ़ के निजी अस्पताल में मौत हो गई. महिला की उम्र 42 साल बताई जा रही है. महिला पांवटा साहिब के देवी नगर के वार्ड नंबर 11 की निवासी है. महिला को 16 अगस्त को पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में भी चेकअप के लिए लाया गया था, जहां से चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था. इसके बाद महिला का इलाज मोहाली के एक अस्पताल में चल रहा था.
महिला को लंबे समय से शुगर, बीपी व अन्य बीमारियां थी, जिनके उपचार के लिए परिजन महिला को चंडीगढ़ मोहाली ले गए थे. पांवटा साहिब के राजपुर के बीएमओ डॉ. अजय देयोल ने बताया कि महिला की कोरोना रिपोर्ट मोहाली में पॉजिटिव आई थी, जहां पर उपचार के दौरान महिला की मौत हुई है. महिला का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.
दूसरी ओर, पच्छाद विस क्षेत्र के राजगढ़ उपमंडल में भी वीरवार को एक व्यक्ति की मौत हुई है. राजगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार का 67 वर्षीय व्यक्ति निजी स्कूल का प्रधानाचार्य था. जो पिछले एक वर्ष से कई बीमारियों से ग्रसित थे. मंगलवार को उक्त व्यक्ति को पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया था. जहां पर वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
बुधवार शाम को परिजन व्यक्ति को घर लेकर आए थे. बुधवार देर रात को पीजीआई प्रशासन ने व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी थी. व्यक्ति की मौत की सूचना मिलते ही राजगढ़ प्रशासन द्वारा कोविड-19 के नियमों के अनुसार अंतिम संस्कार करवाया जा रहा है. राजगढ़ सिविल अस्पताल के प्रभारी डॉ. हितेंद्र ने उक्त व्यक्ति की कोरोना संक्रमित व मौत की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें- सुंदरनगर में किडनी रोगी राकेश ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर पत्नी के साथ लौटे घर