ETV Bharat / city

चूड़धार चोटी पर 2 ट्रैकर लापता, बारिश और बर्फबारी के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - लापता

सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार यात्रा पर पूर्ण प्रतिबंध होने के बावजूद भी लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर बर्फीले पहाड़ों को पार कर जान को जोखिम में डाल रहे हैं. प्रशासन ने लोगों से ऊपर न जाने की अपील की है.

लापता ट्रैकर्स की तलाश जारी
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 5:47 PM IST

Updated : Apr 16, 2019, 8:11 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार यात्रा पर पूर्ण प्रतिबंध होने के बावजूद भी लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर बर्फीले पहाड़ों को पार कर जान को जोखिम में डाल रहे हैं. प्रशासन द्वारा भी चोटी पर जाने वाले लोगों को रोका नहीं जा रहा है. नतीजतन रोजाना दर्जनों लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं.

two tracker missing
लापता ट्रैकर्स की तलाश जारी

इसी का नतीजा है कि चोटी पर दो ट्रैकर्स लापता हो गए हैं. अब एक बार फिर पुलिस प्रशासन ने चोटी पर न जाने की अपील लोगों से की है. सिरमौर के एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि इससे पहले भी प्रशासन की तरफ से लोगों को सूचित भी किया गया है. इस बाबत सूचना पट्टिकाएं भी लगाई गई है. बावजूद इसके कुछ लोग दूसरे रास्तों से चले जाते हैं. एसपी ने कहा कि चूड़धार चोटी पर आजकल मौसम ठीक नहीं है. जब मौसम ठीक होगा और प्रशासन से अनुमति मिलेगी, तभी लोग चोटी की तरफ रवाना हों.

बता दें कि सोमवार को मध्यप्रदेश व चंडीगढ़ से ताल्लुक रखते वाले 2 ट्रैकर्स चोटी पर लापता हो गए हैं. जिनकी तलाश में शिमला व सिरमौर पुलिस की टीमें जुटी हुई है. ये दोनों ट्रैकर्स रविवार को चूड़धार यात्रा पर निकले थे, जो कि सोमवार को लापता हो गए. चूड़धार में हुई हल्की बर्फबारी के बाद यहां तलाशी अभियान में मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है.

उल्लेखनीय है कि रविवार को सुबह करीब साढ़े सात बजे नौहराधार से मध्यप्रदेश के नितेश व लुधियाना पंजाब की हिमांशी शर्मा चूड़धार के लिए निकले थे, लेकिन रविवार को ये दोनों चूड़धार पहुंच नहीं पाए. इन्होंने पूरी रात जंगल की गुफा में गुजारी. सोमवार सुबह यह चूड़धार मंदिर पहुंचे. दर्शन करने के बाद यह वापस नौहराधार के लिए निकल गए. शिवलिंग से नीचे करीब 500 मीटर के पास यह रास्ता भटक गए. रात करीब इन्होंने नौहराधार होटल में फोन किया कि हम लोग रास्ता भटक गए हैं. फिर तुरंत पुलिस विभाग, वन विभाग व नौहराधार के लोग रेस्क्यू पर निकले.

लापता ट्रैकर्स की तलाश जारी

रेस्क्यू टीम के सदस्य के अनुसार रविवार शाम को जैसे ही सूचना मिली तो तुरंत ही गश्त पर निकल पड़े. पूरी रात गश्त की. जीपीएस लोकेशन ट्रेस कभी नीचे आती तो कभी ऊपर. नीचे की लोकेशन के तहत चोटी के निचले हिस्से में आ गए, लेकिन अभी तक दोनों ट्रैकरों का कुछ पता नहीं चल पाया है. सहायता के लिए और टीम की भी आवश्यकता है.

इस समय चूड़धार चोटी पर मंगलवार सुबह से ही बारिश व चूड़धार में जोरदार बर्फबारी हो रही है. ऐसे मौसम में रेस्क्यू टीम को दोनों ट्रैकरों को ढूंढना मुश्किल हो गया है. आजकल चूड़धार में 6 से 8 फुट के लगभग बर्फ जमी हुई है.

नाहन: सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार यात्रा पर पूर्ण प्रतिबंध होने के बावजूद भी लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर बर्फीले पहाड़ों को पार कर जान को जोखिम में डाल रहे हैं. प्रशासन द्वारा भी चोटी पर जाने वाले लोगों को रोका नहीं जा रहा है. नतीजतन रोजाना दर्जनों लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं.

two tracker missing
लापता ट्रैकर्स की तलाश जारी

इसी का नतीजा है कि चोटी पर दो ट्रैकर्स लापता हो गए हैं. अब एक बार फिर पुलिस प्रशासन ने चोटी पर न जाने की अपील लोगों से की है. सिरमौर के एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि इससे पहले भी प्रशासन की तरफ से लोगों को सूचित भी किया गया है. इस बाबत सूचना पट्टिकाएं भी लगाई गई है. बावजूद इसके कुछ लोग दूसरे रास्तों से चले जाते हैं. एसपी ने कहा कि चूड़धार चोटी पर आजकल मौसम ठीक नहीं है. जब मौसम ठीक होगा और प्रशासन से अनुमति मिलेगी, तभी लोग चोटी की तरफ रवाना हों.

बता दें कि सोमवार को मध्यप्रदेश व चंडीगढ़ से ताल्लुक रखते वाले 2 ट्रैकर्स चोटी पर लापता हो गए हैं. जिनकी तलाश में शिमला व सिरमौर पुलिस की टीमें जुटी हुई है. ये दोनों ट्रैकर्स रविवार को चूड़धार यात्रा पर निकले थे, जो कि सोमवार को लापता हो गए. चूड़धार में हुई हल्की बर्फबारी के बाद यहां तलाशी अभियान में मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है.

उल्लेखनीय है कि रविवार को सुबह करीब साढ़े सात बजे नौहराधार से मध्यप्रदेश के नितेश व लुधियाना पंजाब की हिमांशी शर्मा चूड़धार के लिए निकले थे, लेकिन रविवार को ये दोनों चूड़धार पहुंच नहीं पाए. इन्होंने पूरी रात जंगल की गुफा में गुजारी. सोमवार सुबह यह चूड़धार मंदिर पहुंचे. दर्शन करने के बाद यह वापस नौहराधार के लिए निकल गए. शिवलिंग से नीचे करीब 500 मीटर के पास यह रास्ता भटक गए. रात करीब इन्होंने नौहराधार होटल में फोन किया कि हम लोग रास्ता भटक गए हैं. फिर तुरंत पुलिस विभाग, वन विभाग व नौहराधार के लोग रेस्क्यू पर निकले.

लापता ट्रैकर्स की तलाश जारी

रेस्क्यू टीम के सदस्य के अनुसार रविवार शाम को जैसे ही सूचना मिली तो तुरंत ही गश्त पर निकल पड़े. पूरी रात गश्त की. जीपीएस लोकेशन ट्रेस कभी नीचे आती तो कभी ऊपर. नीचे की लोकेशन के तहत चोटी के निचले हिस्से में आ गए, लेकिन अभी तक दोनों ट्रैकरों का कुछ पता नहीं चल पाया है. सहायता के लिए और टीम की भी आवश्यकता है.

इस समय चूड़धार चोटी पर मंगलवार सुबह से ही बारिश व चूड़धार में जोरदार बर्फबारी हो रही है. ऐसे मौसम में रेस्क्यू टीम को दोनों ट्रैकरों को ढूंढना मुश्किल हो गया है. आजकल चूड़धार में 6 से 8 फुट के लगभग बर्फ जमी हुई है.

रोक के बावजूद चूड़धार चोटी पर जा रहे लोग, पुलिस ने फिर की न जाने की अपील 
-बर्फबारी-बारिश के बावजूद रेस्क्यू आॅपेशन जारी, दोनों ट्रैकर्स की जोरों से तलाश
-दोनों ट्रैकरों ने जंगल की गुफा में गुजारी रात, वापिस लौटते वक्त भटके रास्ता  
नाहन। सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार यात्रा पर पूर्ण प्रतिबंध होने के बावजूद भी लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर बर्फीले पहाड़ों को पार कर जान को जोखिम में डाल रहे हैं। प्रशासन द्वारा भी चोटी पर जाने वाले लोगों को रोका नहीं जा रहा है। नतीजतन रोजाना दर्जनों लोग जोखिम में जान डाल रहे हैं। इसी का नतीजा है कि चोटी पर दो ट्रैकर्स लापता हो गए है। अब एक बार फिर पुलिस प्रशासन ने चोटी पर न जाने की अपील लोगों से की है। 
सिरमौर के एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि इस पहले में प्रशासन की तरफ से लोगों को सूचित भी किया गया है। इस बाबत सूचना पट्टिकाएं भी लगाई गई है। बावजूद इसके कुछ लोग दूसरे रास्तों से चले जाते हैं। एसपी ने लोगों से अपील की कि बार-बार अनुरोध रहता है कि चूड़धार चोटी पर आजकल मौसम ठीक नहीं है। जब मौसम ठीक होगा और प्रशासन से अनुमति मिलेगी, तभी लोग चोटी की तरफ रवाना हो। 
बाइट: अजय कृष्ण शर्मा, एसपी सिरमौर 
बता दें कि बीते कल मध्यम प्रदेश व चंडीगढ़ से ताल्लुक रखते वाले 2 ट्रैकर्स चोटी पर लापता हो गए है, जिनकी तलाश में शिमला व सिरमौर पुलिस की टीमें जुटी हुई है। ये दोनों ट्रैकर्स रविवार को चूड़धार यात्रा पर निकले थे, जेकि सोमवार को लापता हो गए। चूड़धार में हुई हल्की बर्फबारी के बाद यहां तलाशी अभियान में मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है। 
उल्लेखनीय है कि रविवार को सुबह करीब साढ़े सात बजे नौहराधार से मध्यप्रदेश उदयपुर के नितेश व लुधियाना पंजाब की हिमांशी शर्मा चूड़धार के लिए निकले थे। यह दोनों रविवार को चूडधार तक नहीं पहुंच पाए। इन्होंने पूरी रात जंगल की गुफा में गुजारी। सोमवार सुबह यह चूड़धार मंदिर पहुंचे। दर्शन करने के बाद यह वापस नौहराधार के लिए निकल गए। शिवलिंग से नीचे करीब 500 मीटर के पास यह रास्ता भटक गए। रात करीब इन्होंने नौहराधार होटल में फोन किया कि हम लोग रास्ता भटक गए है। फिर तुरंत पुलिस विभाग, रेवन्यू, वन विभाग व नौहराधार के लोग रेस्क्यू पर निकले। 
उधर रेस्क्यू टीम के सदस्य अनुसार रविवार शाम को जैसे ही सूचना मिली तो तुरंत ही गश्त पर निकल पड़े। पूरी रात गश्त की। जीपीएस लोकेशन ट्रेस कभी नीचे आती तो कभी उपर। नीचे की लोकेशन के तहत चोटी के निचले हिस्से में आ गए, लेकिन अभी तक दोनों ट्रैकरों का कुछ पता नहीं चल पाया है। सहायता के लिए ओर टीम की भी आवश्यकता है। 
बाइट: रेस्क्यू टीम के सदस्य
कुल मिलाकर इस समय चूड़धार चोटी पर मंगलवार सुबह से ही बारिश व चूड़धार में जोरदार बर्फबारी हो रही है। ऐसे मौसम में रेस्क्यू टीम को दोनों ट्रैकरों को ढूंढना मुश्किल हो गया है। आजकल चूडधार में 6 से 8 फुट के लगभग बर्फ जमी हुई है।  
Video Also Attached 
Last Updated : Apr 16, 2019, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.