नाहनः पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर सोमवार को मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया के लिए नामित सूक्ष्म पर्यवेक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक एसएस पाटिल ने की.
पर्यवेक्षक पारदर्शी मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. सूक्ष्म पर्यवेक्षकों को उन मतदान केंद्रों पर तैनात किया जाता है, जो संवेदनशील है और जहां अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है. सामान्य पर्यवेक्षक एसएस पाटिल ने सभी सूक्ष्म पर्यवेक्षकों से अपील करते हुए कहा कि 21 अक्टूबर को मतदान के दिन पूरी मतदान प्रक्रिया पर नजर बनाए रखें, ताकि चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सके.
साथ ही एसएस पाटिल ने चुनाव संबंधी कई दिशा-निर्देश भी सूक्ष्म पर्यवेक्षकों को जारी किए. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरके परुथी ने बताया कि पच्छाद में निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं नियमानुसार चुनाव में सूक्ष्म पर्यवेक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. इसी के तहत सामान्य पर्यवेक्षक द्वारा आज सभी सूक्ष्म पर्यवेक्षकों को चुनाव से संबंधित उचित दिशा निर्देश जारी किए गए. डॉ. आरके परुथी ने कहा कि सभी सूक्ष्म पर्यवेक्षक निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन करें और सामान्य पर्यवेक्षक द्वारा बताए गए निर्देशों का ध्यान में रखें.
ये भी पढें- पच्छाद चुनावी मुद्दा : किसानों का नेताओं पर आरोप...नहीं हुआ समस्या का समाधान, सिर्फ वोट के लिए किया इस्तेमाल