नाहन: जिला सिरमौर के हरिपुरधार के समीप पर्यटकों की एक कार गहरी खाई में गिरने से चार लोग (car accident in sirmaur) घायल हो गए हैं. हादसा ददाहू-संगड़ाह-हरिपुरधार सड़क पर डूम का बाग के समीप पेश आया. घटना आज रविवार की है. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार सीएचसी संगड़ाह में किया गया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज नाहन (Medical College Nahan) रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार दिल्ली, हरियाणा और यूपी के चार पर्यटकों की सेलेरियो कार नंबर डीएल 9 सीएआर 8530 हरिपुरधार के समीप गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में चार लोग सवार थे, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं. हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण राहत व बचाव के लिए (car accident in nahan) मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने गहरी खाई से घायलों को निकालकर सड़क तक पहुंचाया. जहां से उन्हें हरिपुरधार सीएचसी ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर न होने से उन्हें संगड़ाह अस्पताल ले जाना पड़ा. जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया है. उधर, संगड़ाह पुलिस हादसे की जांच कर रही है. घायलों में एक दिल्ली से, दो हरियाणा से और एक यूपी से बताया जा रहा है. फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.