ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 3 PM

जानलेवा कोरोना वायरस का कहर छंटने का नाम ही नहीं ले रहा है. कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बॉलीवुड में कई कलाकार कोरोना संक्रमित हैं और अब हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस काजोल के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई है. रिज मैदान पर महात्मा गांधी की पुण्यतिथी के अवसर (Martyrs Day program at Ridge) पर सीएम पहुंचे थे. इस बीच एक महिला रोती हुई मुख्यमंत्री से मिलने की जिद्द करने लगी. पुलिस कर्मियों ने बहुत रोका, लेकिन महिला ने आत्मदाह की चेतावनी दे डाली. सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर महिला से मिलने पहुंचे. मामला नगर निगम द्वारा महिला की 40 साल से चल रही दुकान (Rajo Devi accuse MC Shimla) को गिराना था. पढ़ें दोपहर 3 बजे तक की खबरें...

news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 3:06 PM IST

Updated : Jan 30, 2022, 3:19 PM IST

काजोल हुईं कोरोना पॉजिटिव, पोस्ट कर बताया किसे कर रहीं सबसे ज्यादा याद

जानलेवा कोरोना वायरस का कहर छंटने का नाम ही नहीं ले रहा है. कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बॉलीवुड में कई कलाकार कोरोना संक्रमित हैं और अब हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस काजोल के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई है. इस खबर से काजोल के फैंस और कई बॉलीवुड सेलेब्स को बड़ा धक्का लगा है और वह सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

1 फरवरी से इन नियमों में हो रहा बदलाव, जानिए इससे क्या असर पड़ेगा

साल 2022 का दूसरा महीना जल्द ही शुरू होने वाला है. नए महीने के शुरू होते ही कुछ बदलाव भी होते हैं. जो आम जन जीवन पर अपना असर डालते हैं. इस बार भी 1 फरवरी से बैंकिंग के नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका व्यापक प्रभाव देखने को मिलेगा. बैंकिंग और एलपीजी कीमतों में बदलाव जैसी चीजें भी काफी मायने रखती हैं. इसी वजह से इन चीजों में किसी भी तरह का परिवर्तन महीने की शुरूआत से लागू किया जाता है. एक फरवरी से भी कुछ नियमों में बदलाव होने वाला है. आइए डालते हैं कुछ प्रमुख बदलावों पर नजर.

many rules change from 1 february
1 फरवरी से इन नियमों में हो रहा बदलाव. (डिजाइन फोटो)

रिज मैदान पर चल रहा था शहीद दिवस कार्यक्रम, फिर क्यों बुजुर्ग महिला ने दे डाली आत्मदाह की चेतावनी!

रिज मैदान पर महात्मा गांधी की पुण्यतिथी के अवसर (Martyrs Day program at Ridge) पर सीएम पहुंचे थे. इस बीच एक महिला रोती हुई मुख्यमंत्री से मिलने की जिद्द करने लगी. पुलिस कर्मियों ने बहुत रोका, लेकिन महिला ने आत्मदाह की चेतावनी दे डाली. सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर महिला से मिलने पहुंचे. मामला नगर निगम द्वारा महिला की 40 साल से चल रही दुकान (Rajo Devi accuse MC Shimla) को गिराना था. महिला ने मुख्यमंत्री से इंसाफ की गुहार लगाई . महिला ने कहा कि जल्द से जल्द सरकार उसके साथ न्याय करे, वरना रिज मैदान पर ही वह आत्मदाह (Woman warns of suicide to CM Jairam) कर लेगी.

हिमाचल के इस गांव में आज भी मौजूद है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मंदिर

हिमाचल के अम्बोया गांव में स्थित महात्मा गांधी के मंदिर में (Temple of Mahatma Gandhi in Amboya) उन्हें गांववासियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और कांग्रेस के पूर्व विधायक किरनेश जंग मौजूद रहे. इस दौरान उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने महात्मा गांधी जी के बलिदान को याद किया और बताया कि मंदिर की देखरेख के लिए पंचायत प्रधान व स्थानीय लोगों से बातचीत की गई है.

छोटी काशी मंडी में शिवरात्रि की तैयारियां शुरू, बाबा भूतनाथ को लगा 40 किलो माखन का लेप

जिला मंडी में शिवरात्रि महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर (Mandi Shivratri festival preparations started) दी हैं. पुरातन काल से चली आ रही परंपराओं के अनुसार शनिवार को मंडी शहर के प्राचीन मंदिर बाबा भूतनाथ के शिवलिंग पर 40 किलो माखन का लेप लगाया (Baba Bhootnath Mandir in mandi) गया. मंदिर के पुजारी ने बताया कि शिवरात्रि तक रोजाना शिवलिंग पर माखन का लेप चढ़ाया जाएगा और भगवान शिव के विभिन्न रूपों की आकृतियां उकेर कर श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जाएंगे.

नैना देवी मंदिर में माता की जयंती प्रकटोत्सव की धूम, श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

विश्वविख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी मंदिर में माता की जयंती बड़ी ही धूमधाम (maa naina devi birth anniversary) के साथ मनाया गया. मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. वहीं, बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर केक काटकर माता की जयंती (Shaktipeeth Shri Naina Devi) मनाई.

सर्दी में जानलेवा बनी कमरे में जलती अंगीठी! सोलन में दम घुटने से रामपुर के 27 वर्षीय युवक की मौत

ठंड से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी से गैस लगने के कारण सोलन में एक युवक की (Death By Gas Of Angithi In solan) मौत हो गई. 27 वर्षीय युवक जिला शिमला के रामपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की मुहिम जारी, चिट्टे की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की मुहिम जारी (himachal police anti drug campaign) है. डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया की किसी भी सूरत में नशा तस्करों को छोड़ा नहीं जाएगा. आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर पुलिस छानबीन (drug smuggler arrested in solan) में जुट गई है. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है.


मंडी कांग्रेस में गुटबाजी! आश्रय शर्मा के समर्थकों ने प्रतिभा सिंह पर बोला हमला

मंडी से कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह के बयान पर आश्रय शर्मा के समर्थकों (aashray sharma supporters on pratibha singh) ने पलटवार किया है. पूर्व सचिव प्रदेश कांग्रेस संजीव गुलेरिया और पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सराज जगदीश रैडी ने जारी (congress leader attack mandi mp) प्रेस नोट में प्रतिभा सिंह को अति महत्वकांक्षी और स्वयंभू नेताओं से दूर रहने की नसीहत दी है.

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि: सीएम जयराम सहित कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि है. 30 जनवरी 1948 की शाम को नाथूराम गोडसे ने बापू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. सीएम जयराम ठाकुर (jairam on mahatma gandhi death anniversary) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

शिमला में दो जगह भीषण अग्निकांड, 1 व्यक्ति झुलसा...लाखों का नुकसान

हिमाचल प्रदेश में सर्दियां के दौरान आगजनी के मामले बढ़ जाते हैं. जिला शिमला में दो अलग-अलग जगहों से आगजनी की घटनाएं सामने (arson cases in shimla district) आई है. पहला मामला मशोबरा के बलदेया (hotel caught fire in Baldeyan) का है. वहीं, दूसरा मामला चौपाल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ननहार (fire in gram panchayat nanhar) का है.

ये भी पढ़ें : 'मन की बात' में पीएम मोदी ने बापू को किया याद, चुनावी राज्यों का भी किया जिक्र

काजोल हुईं कोरोना पॉजिटिव, पोस्ट कर बताया किसे कर रहीं सबसे ज्यादा याद

जानलेवा कोरोना वायरस का कहर छंटने का नाम ही नहीं ले रहा है. कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बॉलीवुड में कई कलाकार कोरोना संक्रमित हैं और अब हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस काजोल के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई है. इस खबर से काजोल के फैंस और कई बॉलीवुड सेलेब्स को बड़ा धक्का लगा है और वह सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

1 फरवरी से इन नियमों में हो रहा बदलाव, जानिए इससे क्या असर पड़ेगा

साल 2022 का दूसरा महीना जल्द ही शुरू होने वाला है. नए महीने के शुरू होते ही कुछ बदलाव भी होते हैं. जो आम जन जीवन पर अपना असर डालते हैं. इस बार भी 1 फरवरी से बैंकिंग के नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका व्यापक प्रभाव देखने को मिलेगा. बैंकिंग और एलपीजी कीमतों में बदलाव जैसी चीजें भी काफी मायने रखती हैं. इसी वजह से इन चीजों में किसी भी तरह का परिवर्तन महीने की शुरूआत से लागू किया जाता है. एक फरवरी से भी कुछ नियमों में बदलाव होने वाला है. आइए डालते हैं कुछ प्रमुख बदलावों पर नजर.

many rules change from 1 february
1 फरवरी से इन नियमों में हो रहा बदलाव. (डिजाइन फोटो)

रिज मैदान पर चल रहा था शहीद दिवस कार्यक्रम, फिर क्यों बुजुर्ग महिला ने दे डाली आत्मदाह की चेतावनी!

रिज मैदान पर महात्मा गांधी की पुण्यतिथी के अवसर (Martyrs Day program at Ridge) पर सीएम पहुंचे थे. इस बीच एक महिला रोती हुई मुख्यमंत्री से मिलने की जिद्द करने लगी. पुलिस कर्मियों ने बहुत रोका, लेकिन महिला ने आत्मदाह की चेतावनी दे डाली. सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर महिला से मिलने पहुंचे. मामला नगर निगम द्वारा महिला की 40 साल से चल रही दुकान (Rajo Devi accuse MC Shimla) को गिराना था. महिला ने मुख्यमंत्री से इंसाफ की गुहार लगाई . महिला ने कहा कि जल्द से जल्द सरकार उसके साथ न्याय करे, वरना रिज मैदान पर ही वह आत्मदाह (Woman warns of suicide to CM Jairam) कर लेगी.

हिमाचल के इस गांव में आज भी मौजूद है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मंदिर

हिमाचल के अम्बोया गांव में स्थित महात्मा गांधी के मंदिर में (Temple of Mahatma Gandhi in Amboya) उन्हें गांववासियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और कांग्रेस के पूर्व विधायक किरनेश जंग मौजूद रहे. इस दौरान उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने महात्मा गांधी जी के बलिदान को याद किया और बताया कि मंदिर की देखरेख के लिए पंचायत प्रधान व स्थानीय लोगों से बातचीत की गई है.

छोटी काशी मंडी में शिवरात्रि की तैयारियां शुरू, बाबा भूतनाथ को लगा 40 किलो माखन का लेप

जिला मंडी में शिवरात्रि महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर (Mandi Shivratri festival preparations started) दी हैं. पुरातन काल से चली आ रही परंपराओं के अनुसार शनिवार को मंडी शहर के प्राचीन मंदिर बाबा भूतनाथ के शिवलिंग पर 40 किलो माखन का लेप लगाया (Baba Bhootnath Mandir in mandi) गया. मंदिर के पुजारी ने बताया कि शिवरात्रि तक रोजाना शिवलिंग पर माखन का लेप चढ़ाया जाएगा और भगवान शिव के विभिन्न रूपों की आकृतियां उकेर कर श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जाएंगे.

नैना देवी मंदिर में माता की जयंती प्रकटोत्सव की धूम, श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

विश्वविख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी मंदिर में माता की जयंती बड़ी ही धूमधाम (maa naina devi birth anniversary) के साथ मनाया गया. मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. वहीं, बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर केक काटकर माता की जयंती (Shaktipeeth Shri Naina Devi) मनाई.

सर्दी में जानलेवा बनी कमरे में जलती अंगीठी! सोलन में दम घुटने से रामपुर के 27 वर्षीय युवक की मौत

ठंड से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी से गैस लगने के कारण सोलन में एक युवक की (Death By Gas Of Angithi In solan) मौत हो गई. 27 वर्षीय युवक जिला शिमला के रामपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की मुहिम जारी, चिट्टे की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की मुहिम जारी (himachal police anti drug campaign) है. डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया की किसी भी सूरत में नशा तस्करों को छोड़ा नहीं जाएगा. आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर पुलिस छानबीन (drug smuggler arrested in solan) में जुट गई है. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है.


मंडी कांग्रेस में गुटबाजी! आश्रय शर्मा के समर्थकों ने प्रतिभा सिंह पर बोला हमला

मंडी से कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह के बयान पर आश्रय शर्मा के समर्थकों (aashray sharma supporters on pratibha singh) ने पलटवार किया है. पूर्व सचिव प्रदेश कांग्रेस संजीव गुलेरिया और पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सराज जगदीश रैडी ने जारी (congress leader attack mandi mp) प्रेस नोट में प्रतिभा सिंह को अति महत्वकांक्षी और स्वयंभू नेताओं से दूर रहने की नसीहत दी है.

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि: सीएम जयराम सहित कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि है. 30 जनवरी 1948 की शाम को नाथूराम गोडसे ने बापू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. सीएम जयराम ठाकुर (jairam on mahatma gandhi death anniversary) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

शिमला में दो जगह भीषण अग्निकांड, 1 व्यक्ति झुलसा...लाखों का नुकसान

हिमाचल प्रदेश में सर्दियां के दौरान आगजनी के मामले बढ़ जाते हैं. जिला शिमला में दो अलग-अलग जगहों से आगजनी की घटनाएं सामने (arson cases in shimla district) आई है. पहला मामला मशोबरा के बलदेया (hotel caught fire in Baldeyan) का है. वहीं, दूसरा मामला चौपाल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ननहार (fire in gram panchayat nanhar) का है.

ये भी पढ़ें : 'मन की बात' में पीएम मोदी ने बापू को किया याद, चुनावी राज्यों का भी किया जिक्र

Last Updated : Jan 30, 2022, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.