ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

73वें गणतंत्र दिवस पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने (cm jairam on republic day) प्रदेशवासियों को बधाई दी है. आईटीबीपी के जवानों ने हिमाचल प्रदेश (itbp celebrate republic day in himachal) में गणतंत्र दिवस पर 16000 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराया. जिला शिमला के उपमंडल ठियोग में मंगलवार रात एक सड़क हादसा पेश (ROAD ACCIDENT IN THEOG SHIMLA) आया है. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jan 26, 2022, 11:02 AM IST

Republic Day 2022: सीएम जयराम ठाकुर ने दी बधाई

73वें गणतंत्र दिवस पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने (cm jairam on republic day) प्रदेशवासियों को बधाई दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने अपने बधाई में कहा, ''आइये, समृद्ध, उज्ज्वल व नए भारत एवं नए हिमाचल के निर्माण में अपने सर्वश्रेष्ठ योगदान का संकल्प लें.''

हिमाचल में आईटीबीपी के जवानों ने 16 हजार फीट की ऊंचाई पर लहराया तिरंगा

आईटीबीपी के जवानों ने हिमाचल प्रदेश (itbp celebrate republic day in himachal) में गणतंत्र दिवस पर 16000 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराया. इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के जवानों ने 16 हजार फीट की ऊंचाई पर बेहद ठंड के मौसम में भी तिरंगा लहराकर जश्न मनाया.

ठियोग में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार...दो लोगों की मौत

जिला शिमला के उपमंडल ठियोग में मंगलवार रात एक सड़क हादसा पेश (ROAD ACCIDENT IN THEOG SHIMLA) आया है. कार बर्फबारी के कारण अनियंत्रित होकर 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जिस कारण कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, डीएसपी शिमला कमल वर्मा ने घटना की पुष्टि (shimla dsp on road accident) की है.

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आतंकी हमले का साया, आतंकियों के पोस्टर हुए चस्पा

गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा को लेकर पुलिस ने (delhi police alerts) चाक चौबंद बंदोबस्त किए हैं. जगह-जगह पिकेट लगाकर जांच करने के साथ ही दिल्ली पुलिस ने परेड रूट पर पांच हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की है. इसके बावजूद दिल्ली पुलिस सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहती. यही वजह है कि उन्होंने संदिग्ध आतंकियों के पोस्टर (delhi police issued terroist poster) जारी किए हैं.

गणतंत्र दिवस विशेष: हिमाचल ने देश को दिए ये 26 अनमोल तोहफे

छोटा पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश अपने शौर्य और बलिदान के साथ-साथ अपने सौंदर्य के लिए देश दुनिया में मशहूर है. हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले 51 साल हो गए हैं, लेकिन छोटा राज्य देश के बड़े राज्यों के विकास के पथ पर कंधे से कंधा मिलाकर चला है. 73वें गणतंत्र दिवस (73TH Republic Day) के मौके पर पर आपको बताते हैं वो 26 अनमोल तोहफे जो हिमाचल ने देश को दिए.

Republic Day: राजभवन शिमला में एट होम समारोह रद्द, कोरोना के चलते लिया फैसला

शिमला के रिज मैदान पर मनाए जाने वाले राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को (republic day program in shimla) लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजभवन शिमला में (Raj Bhavan Shimla) आयोजित होने वाले एट होम समारोह को रद्द करने का निर्णय लिया गया है.

हिमाचल के विद्यानंद सरैक और ललिता वकील को पद्मश्री पुरस्कार, इन क्षेत्रों में हैं मशहूर

पद्म पुरस्कार (padma awards) भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में गिने जाते हैं. सरकार ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा (padma awards announced) कर दी है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि चार लोगों को पद्म विभूषण, (padma vibhushan) 17 लोगों को पद्म भूषण, (padma bhushan) 107 लोगों को पद्मश्री (padma shri) से सम्मानित किया जाएगा. हिमाचल के भी दो लोगों के पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा.

Groom on tractor in Barsar: 'इंद्रदेव' ने रोका रास्ता, लेकिन सारी बाधाओं को पार कर गया दूल्हा

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों विवाह शादियों का सीजन भी चल रहा है. विवाह शादियों के सीजन में इंद्रदेव के दखल के कारण खलबली मची हुई है. कहीं लोगों को धाम खाने खिलाने में परेशानियां उठानी पड़ रही हैं तो (Groom on tractor in Barsar) कहीं पर बारातियों के आने जाने में अड़चनें पेश आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला उपलंदस बड़सर की घंघोट कलां पंचायत में पेश आया है. घंघोट से खमेड़ा कलां झंडूता दुल्हन को लाने गया दूल्हा दिनेश खड्ड किनारे पानी का बहाव देखकर बारातियों सहित फंस गया. खड्ड में अचानक आए पानी से पार निकलने का कोई रास्ता न देखकर आनन फानन में ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा.

First Printed copy of constitution: विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का संविधान, उसे सहेजने का गौरव शिमला के नाम

देश आज यानि 26 जनवरी को 73वें गणतंत्र का जश्न मना रहा है. देश के साथ-साथ हिमाचल में भी गणतंत्र दिवस (REPUBLIC DAY 2022) मनाया जा रहा है. देश की आम जनता को शायद ही मालूम होगा कि शिमला में संविधान की फर्स्ट प्रिंटेड कॉपी (First Printed copy of constitution) मौजूद है. आजादी के बाद वर्ष 1949 में संविधान के मुद्रण का कार्य पूरा हुआ. यह काम शिमला स्थित गवर्नमेंट ऑफ इंडिया प्रेस (Government of India Press) में पूरा हुआ. ईटीवी भारत के पास इस प्रति की कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें हैं. यहां गणतंत्र दिवस के मौके (73TH REPUBLIC DAY CELEBRATION) पर शिमला के इस गौरव की जानकारी साझा की जा रही है.

सरकारी डिपो की पैकेट बंद दाल में निकला चूहा, वायरल हो रहा वीडियो

सरकारी दाल के पैकेट में एक मरा हुआ चूहा मिला है. इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है कि चने की दाल के पैकेट के अंदर मरा हुआ चूहा (dead rat in a packet of pulses) मौजूद था. वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. ये वायरल वीडियो शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा के पाब गांव की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Seruvalsar lake Kullu: इस झील से जुड़ी हैं कुछ अविश्वसनीय कहानियां, हजारों की संख्या में पहुंचते हैं पर्यटक

Republic Day 2022: सीएम जयराम ठाकुर ने दी बधाई

73वें गणतंत्र दिवस पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने (cm jairam on republic day) प्रदेशवासियों को बधाई दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने अपने बधाई में कहा, ''आइये, समृद्ध, उज्ज्वल व नए भारत एवं नए हिमाचल के निर्माण में अपने सर्वश्रेष्ठ योगदान का संकल्प लें.''

हिमाचल में आईटीबीपी के जवानों ने 16 हजार फीट की ऊंचाई पर लहराया तिरंगा

आईटीबीपी के जवानों ने हिमाचल प्रदेश (itbp celebrate republic day in himachal) में गणतंत्र दिवस पर 16000 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराया. इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के जवानों ने 16 हजार फीट की ऊंचाई पर बेहद ठंड के मौसम में भी तिरंगा लहराकर जश्न मनाया.

ठियोग में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार...दो लोगों की मौत

जिला शिमला के उपमंडल ठियोग में मंगलवार रात एक सड़क हादसा पेश (ROAD ACCIDENT IN THEOG SHIMLA) आया है. कार बर्फबारी के कारण अनियंत्रित होकर 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जिस कारण कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, डीएसपी शिमला कमल वर्मा ने घटना की पुष्टि (shimla dsp on road accident) की है.

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आतंकी हमले का साया, आतंकियों के पोस्टर हुए चस्पा

गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा को लेकर पुलिस ने (delhi police alerts) चाक चौबंद बंदोबस्त किए हैं. जगह-जगह पिकेट लगाकर जांच करने के साथ ही दिल्ली पुलिस ने परेड रूट पर पांच हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की है. इसके बावजूद दिल्ली पुलिस सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहती. यही वजह है कि उन्होंने संदिग्ध आतंकियों के पोस्टर (delhi police issued terroist poster) जारी किए हैं.

गणतंत्र दिवस विशेष: हिमाचल ने देश को दिए ये 26 अनमोल तोहफे

छोटा पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश अपने शौर्य और बलिदान के साथ-साथ अपने सौंदर्य के लिए देश दुनिया में मशहूर है. हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले 51 साल हो गए हैं, लेकिन छोटा राज्य देश के बड़े राज्यों के विकास के पथ पर कंधे से कंधा मिलाकर चला है. 73वें गणतंत्र दिवस (73TH Republic Day) के मौके पर पर आपको बताते हैं वो 26 अनमोल तोहफे जो हिमाचल ने देश को दिए.

Republic Day: राजभवन शिमला में एट होम समारोह रद्द, कोरोना के चलते लिया फैसला

शिमला के रिज मैदान पर मनाए जाने वाले राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को (republic day program in shimla) लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजभवन शिमला में (Raj Bhavan Shimla) आयोजित होने वाले एट होम समारोह को रद्द करने का निर्णय लिया गया है.

हिमाचल के विद्यानंद सरैक और ललिता वकील को पद्मश्री पुरस्कार, इन क्षेत्रों में हैं मशहूर

पद्म पुरस्कार (padma awards) भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में गिने जाते हैं. सरकार ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा (padma awards announced) कर दी है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि चार लोगों को पद्म विभूषण, (padma vibhushan) 17 लोगों को पद्म भूषण, (padma bhushan) 107 लोगों को पद्मश्री (padma shri) से सम्मानित किया जाएगा. हिमाचल के भी दो लोगों के पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा.

Groom on tractor in Barsar: 'इंद्रदेव' ने रोका रास्ता, लेकिन सारी बाधाओं को पार कर गया दूल्हा

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों विवाह शादियों का सीजन भी चल रहा है. विवाह शादियों के सीजन में इंद्रदेव के दखल के कारण खलबली मची हुई है. कहीं लोगों को धाम खाने खिलाने में परेशानियां उठानी पड़ रही हैं तो (Groom on tractor in Barsar) कहीं पर बारातियों के आने जाने में अड़चनें पेश आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला उपलंदस बड़सर की घंघोट कलां पंचायत में पेश आया है. घंघोट से खमेड़ा कलां झंडूता दुल्हन को लाने गया दूल्हा दिनेश खड्ड किनारे पानी का बहाव देखकर बारातियों सहित फंस गया. खड्ड में अचानक आए पानी से पार निकलने का कोई रास्ता न देखकर आनन फानन में ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा.

First Printed copy of constitution: विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का संविधान, उसे सहेजने का गौरव शिमला के नाम

देश आज यानि 26 जनवरी को 73वें गणतंत्र का जश्न मना रहा है. देश के साथ-साथ हिमाचल में भी गणतंत्र दिवस (REPUBLIC DAY 2022) मनाया जा रहा है. देश की आम जनता को शायद ही मालूम होगा कि शिमला में संविधान की फर्स्ट प्रिंटेड कॉपी (First Printed copy of constitution) मौजूद है. आजादी के बाद वर्ष 1949 में संविधान के मुद्रण का कार्य पूरा हुआ. यह काम शिमला स्थित गवर्नमेंट ऑफ इंडिया प्रेस (Government of India Press) में पूरा हुआ. ईटीवी भारत के पास इस प्रति की कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें हैं. यहां गणतंत्र दिवस के मौके (73TH REPUBLIC DAY CELEBRATION) पर शिमला के इस गौरव की जानकारी साझा की जा रही है.

सरकारी डिपो की पैकेट बंद दाल में निकला चूहा, वायरल हो रहा वीडियो

सरकारी दाल के पैकेट में एक मरा हुआ चूहा मिला है. इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है कि चने की दाल के पैकेट के अंदर मरा हुआ चूहा (dead rat in a packet of pulses) मौजूद था. वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. ये वायरल वीडियो शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा के पाब गांव की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Seruvalsar lake Kullu: इस झील से जुड़ी हैं कुछ अविश्वसनीय कहानियां, हजारों की संख्या में पहुंचते हैं पर्यटक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.