ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @1 PM - Yug murder case of Shimla

किन्नौर जिले के क्षेत्रीय चिकित्सालय (Kinnaur Regional Hospital) से 6 डाक्टरों के तबादलों को लेकर विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी प्रदेश सरकार से मुखर (Jagat Negi on transfer of doctors) हो गए हैं. कहते हैं कुछ जख्म ऐसे होते हैं, जो वक्त के साथ भी नहीं भरते. आठ साल पहले (जून 2014 में) शिमला में एक जघन्य अपराध की घटना (Yug murder case of Shimla) हुई थी. शिमला के एक कारोबारी के चार साल के मासूम बच्चे का अपहरण किया गया था. बाद में अपहरणकर्ताओं ने मासूम को बेदर्दी से मार डाला था. शिमला के चर्चित युग हत्याकांड में आठ साल बाद आज न्याय की घड़ी आई है. आज हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई (final hearing in Shimla Yug murder case) होने वाली है. पढे़ं बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 1:00 PM IST

KINNAUR: डॉक्टरों के तबादलों पर विधायक नेगी मुखर, प्रदेश सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप: किन्नौर जिले के क्षेत्रीय चिकित्सालय (Kinnaur Regional Hospital) से 6 डाक्टरों के तबादलों को लेकर विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी प्रदेश सरकार से मुखर (Jagat Negi on transfer of doctors) हो गए हैं. विधायक नेगी का कहना है कि जनजातीय जिला किन्नौर का एकमात्र क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में स्थित है. जहां पर लाहौल स्पीति और किन्नौर के लोग अपने इलाज के लिए आते हैं,लेकिन अब इस चिकित्सालय से 6 डाक्टरों का एक साथ तबादला कर दिया. इसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सोलन: विधायक परमजीत पम्‍मी को दिखाए काले झंडे, गाड़ी रोककर सवर्ण समाज के लोगों ने लगाए गो बैक के नारे: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल के बाद सवर्ण संगठनों के विरोध का सामना दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी को भी करना पड़ा. संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दून विधायक (swaran samaj against Paramjeet Pammi) विधायक की गाड़ी को रोककर काले झंडे दिखाकर गो बैक के नारे लगाए.

भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनने से बचाने के लिए हिंदू अधिक बच्चे पैदा करें: नरसिंहानंद: बीते साल उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में आयोजित धर्म संसद में दिए गए बयान पर हुए बवाल शांत भी नहीं हुई था कि महंत यति नरसिंहानंद के संगठन एव अखिल भारतीय संत परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रभारी यति सत्यदेवानंद सरस्तवती ने हिंदूओं से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की है.

शिमला के चर्चित युग हत्याकांड में आठ साल बाद आज न्याय की घड़ी, हाईकोर्ट में होगी अंतिम सुनवाई: कहते हैं कुछ जख्म ऐसे होते हैं, जो वक्त के साथ भी नहीं भरते. आठ साल पहले (जून 2014 में) शिमला में एक जघन्य अपराध की घटना (Yug murder case of Shimla) हुई थी. शिमला के एक कारोबारी के चार साल के मासूम बच्चे का अपहरण किया गया था. बाद में अपहरणकर्ताओं ने मासूम को बेदर्दी से मार डाला था. शिमला के चर्चित युग हत्याकांड में आठ साल बाद आज न्याय की घड़ी आई है. आज हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई (final hearing in Shimla Yug murder case) होने वाली है...

Gold-Silver Rate: आज सोने और चांदी के दाम में कितना हुआ बदलाव, जानिए यहां: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में स्थिरता (gold and silver rate of himachal pradesh) देखने को मिल रही है. आज शिमला में 22 कैरेट सोने के दाम 50,840 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 24 कैरेट सोने के दाम 53,380 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी की कीमत आज स्थिर है. चांदी 744 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

सीडी मामले में पूर्व सांसद को क्लीन चिट, वीरेंद्र कश्यप बोले: सत्य की हुई जीत: अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप को सीडी मामले में स्पेशल कोर्ट से बड़ी राहत (Virender Kashyap got clean chit in CD case) मिली है. रविवार को वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि 2009 में जब मैं लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रत्याशी बनने की कोशिश कर रहा था तो एक दिन राजनीतिक द्वेष के चलते कुछ लोगों ने उनके साथ ये खेल खेला था, जिसमें वे कामयाब नहीं हो पाए.

इस दिन कांगड़ा के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे जेपी नड्डा, गग्गल एयरपोर्ट से नगरोटा बगंवा तक करेंगे रोड शो: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 अप्रैल को कांगड़ा के दौरे पर (JP Nadda Kangra Tour) रहेंगे. 22 अप्रैल को जेपी नड्डा जहां कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट से लेकर नगरोटा बगंवा तक रोड शो करेंगे, वहीं नगरोटा के गांधी ग्राउंड में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इतना ही नहीं 23 तारीख को भी जेपी नड्डा कांगड़ा में ही मौजूद रहेंगे और इस दिन वो कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर कर आगामी चुनावों की रणनीति पर भी विस्तृत चर्चा करेंगे. यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने आज रविवार को धर्मशाला में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान (Suresh Kashyap Press Conference) कही.

6 लाख क्विंटल गेहूं खरीदने का लक्ष्य, किसानों को होगा फायदा: कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर: प्रदेश सरकार की तरफ से इस साल 6 लाख क्विंटल गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है. इस खरीद के कारण प्रदेश के हजारों किसानों को 120 करोड़ रुपए की राशि मिलेगी. बिलासपुर के मजारी में 1.85 करोड़ की लगात से तैयार अनाज मंडी के उद्घाटन (Grain market in Bilaspur) अवसर पर रविवार को जनसभा को संबोधित करते हुए पंचायती राज और कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Virender Kanwar in Bilaspur) ने ये बात कही.

जयपुर से लाहौल स्पीति घूमने आई थी युवती, फोटो लेने के दौरान हादसे में गई जान: कोकसर में रविवार शाम के समय फोटोग्राफी करते समय एक युवती का पैर फिसल गया, जिसके चलते युवती बर्फ के नीचे दब गई. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने मैके पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद युवती को बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय युवती ने दम तोड़ (Jaipur girl dies in Koksar) दिया. लाहौल स्पीति के डीसी नीरज कुमार (Lahaul Spiti DC Neeraj Kumar) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि युवती जयपुर से अपने परिवार के साथ आई थी.

बटवाड़ा में बकरियां चराने गया था 65 वर्षीय बुजुर्ग, पत्थर गिरने से हुई मौत: पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत बटवाड़ा क्षेत्र में रविवार को एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की बकरियां चराने के दौरान पत्थर गिरने के कारण चोट लगने से दर्दनाक मौत हो गई (man died in Batwara Sundernagar) है. पुलिस ने मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं, पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की है.

ये भी पढ़ें: 18 APRIL 2022: शिमला में सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

KINNAUR: डॉक्टरों के तबादलों पर विधायक नेगी मुखर, प्रदेश सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप: किन्नौर जिले के क्षेत्रीय चिकित्सालय (Kinnaur Regional Hospital) से 6 डाक्टरों के तबादलों को लेकर विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी प्रदेश सरकार से मुखर (Jagat Negi on transfer of doctors) हो गए हैं. विधायक नेगी का कहना है कि जनजातीय जिला किन्नौर का एकमात्र क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में स्थित है. जहां पर लाहौल स्पीति और किन्नौर के लोग अपने इलाज के लिए आते हैं,लेकिन अब इस चिकित्सालय से 6 डाक्टरों का एक साथ तबादला कर दिया. इसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सोलन: विधायक परमजीत पम्‍मी को दिखाए काले झंडे, गाड़ी रोककर सवर्ण समाज के लोगों ने लगाए गो बैक के नारे: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल के बाद सवर्ण संगठनों के विरोध का सामना दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी को भी करना पड़ा. संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दून विधायक (swaran samaj against Paramjeet Pammi) विधायक की गाड़ी को रोककर काले झंडे दिखाकर गो बैक के नारे लगाए.

भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनने से बचाने के लिए हिंदू अधिक बच्चे पैदा करें: नरसिंहानंद: बीते साल उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में आयोजित धर्म संसद में दिए गए बयान पर हुए बवाल शांत भी नहीं हुई था कि महंत यति नरसिंहानंद के संगठन एव अखिल भारतीय संत परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रभारी यति सत्यदेवानंद सरस्तवती ने हिंदूओं से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की है.

शिमला के चर्चित युग हत्याकांड में आठ साल बाद आज न्याय की घड़ी, हाईकोर्ट में होगी अंतिम सुनवाई: कहते हैं कुछ जख्म ऐसे होते हैं, जो वक्त के साथ भी नहीं भरते. आठ साल पहले (जून 2014 में) शिमला में एक जघन्य अपराध की घटना (Yug murder case of Shimla) हुई थी. शिमला के एक कारोबारी के चार साल के मासूम बच्चे का अपहरण किया गया था. बाद में अपहरणकर्ताओं ने मासूम को बेदर्दी से मार डाला था. शिमला के चर्चित युग हत्याकांड में आठ साल बाद आज न्याय की घड़ी आई है. आज हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई (final hearing in Shimla Yug murder case) होने वाली है...

Gold-Silver Rate: आज सोने और चांदी के दाम में कितना हुआ बदलाव, जानिए यहां: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में स्थिरता (gold and silver rate of himachal pradesh) देखने को मिल रही है. आज शिमला में 22 कैरेट सोने के दाम 50,840 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 24 कैरेट सोने के दाम 53,380 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी की कीमत आज स्थिर है. चांदी 744 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

सीडी मामले में पूर्व सांसद को क्लीन चिट, वीरेंद्र कश्यप बोले: सत्य की हुई जीत: अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप को सीडी मामले में स्पेशल कोर्ट से बड़ी राहत (Virender Kashyap got clean chit in CD case) मिली है. रविवार को वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि 2009 में जब मैं लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रत्याशी बनने की कोशिश कर रहा था तो एक दिन राजनीतिक द्वेष के चलते कुछ लोगों ने उनके साथ ये खेल खेला था, जिसमें वे कामयाब नहीं हो पाए.

इस दिन कांगड़ा के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे जेपी नड्डा, गग्गल एयरपोर्ट से नगरोटा बगंवा तक करेंगे रोड शो: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 अप्रैल को कांगड़ा के दौरे पर (JP Nadda Kangra Tour) रहेंगे. 22 अप्रैल को जेपी नड्डा जहां कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट से लेकर नगरोटा बगंवा तक रोड शो करेंगे, वहीं नगरोटा के गांधी ग्राउंड में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इतना ही नहीं 23 तारीख को भी जेपी नड्डा कांगड़ा में ही मौजूद रहेंगे और इस दिन वो कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर कर आगामी चुनावों की रणनीति पर भी विस्तृत चर्चा करेंगे. यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने आज रविवार को धर्मशाला में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान (Suresh Kashyap Press Conference) कही.

6 लाख क्विंटल गेहूं खरीदने का लक्ष्य, किसानों को होगा फायदा: कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर: प्रदेश सरकार की तरफ से इस साल 6 लाख क्विंटल गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है. इस खरीद के कारण प्रदेश के हजारों किसानों को 120 करोड़ रुपए की राशि मिलेगी. बिलासपुर के मजारी में 1.85 करोड़ की लगात से तैयार अनाज मंडी के उद्घाटन (Grain market in Bilaspur) अवसर पर रविवार को जनसभा को संबोधित करते हुए पंचायती राज और कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Virender Kanwar in Bilaspur) ने ये बात कही.

जयपुर से लाहौल स्पीति घूमने आई थी युवती, फोटो लेने के दौरान हादसे में गई जान: कोकसर में रविवार शाम के समय फोटोग्राफी करते समय एक युवती का पैर फिसल गया, जिसके चलते युवती बर्फ के नीचे दब गई. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने मैके पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद युवती को बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय युवती ने दम तोड़ (Jaipur girl dies in Koksar) दिया. लाहौल स्पीति के डीसी नीरज कुमार (Lahaul Spiti DC Neeraj Kumar) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि युवती जयपुर से अपने परिवार के साथ आई थी.

बटवाड़ा में बकरियां चराने गया था 65 वर्षीय बुजुर्ग, पत्थर गिरने से हुई मौत: पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत बटवाड़ा क्षेत्र में रविवार को एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की बकरियां चराने के दौरान पत्थर गिरने के कारण चोट लगने से दर्दनाक मौत हो गई (man died in Batwara Sundernagar) है. पुलिस ने मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं, पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की है.

ये भी पढ़ें: 18 APRIL 2022: शिमला में सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.