ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @1 PM - हिमाचल के समाचार

हिमाचल के उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में आगामी विधानसभा चुनाव में जीत (bikram thakur on assembly election) का दावा किया है. विक्रम सिंह ठाकुर (vikram thakur attacks on congress) ने कहा कि कांग्रेस का सपना कभी पूरा नहीं होगा. किन्नौर में एक बार फिर बर्फबारी (snowfall in kinnaur) का दौर शुरू हो गया है. बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई है. पढ़ें, दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 1:00 PM IST

Himachal Assembly Election 2022: उपचुनाव में हार से मिली है सीख, हिमाचल में फिर खिलेगा कमल: विक्रम सिंह

हिमाचल के उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में आगामी विधानसभा चुनाव में जीत (bikram thakur on assembly election) का दावा किया है. विक्रम सिंह ठाकुर (vikram thakur attacks on congress) ने कहा कि कांग्रेस का सपना कभी पूरा नहीं होगा.

Snowfall In Kinnaur: किन्नौर में 'सफेद आफत', कई संपर्क मार्गों पर आवाजाही बाधित

किन्नौर में एक बार फिर बर्फबारी (snowfall in kinnaur) का दौर शुरू हो गया है. बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई है. ग्रामीण इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित (Power supply disrupted in kinnaur) है. बर्फबारी के दौरान दुर्गम इलाकों में पानी, सड़क, बिजली और पानी की समस्या बनी रहती है.

RESULT OUT: करसोग उपमंडल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के परिणाम घोषित

एसडीएम करसोग सन्नी शर्मा का कहना है कि (SDM Karsog on Anganwadi workers result) आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के साक्षात्कार का परिणाम घोषित किया गया है. जिसकी सूची परिणाम (Karsog Anganwadi workers result) घोषित करने के साथ ही (Karsog Anganwadi Helpers result ) बाल विकास परियोजना कार्यालय और एसडीएम कार्यालय के बाहर लगे सूचना पट्ट पर लगाई गई है.

Snowfall In Shimla: पहाड़ों की रानी शिमला में बदला मौसम का मिजाज, बर्फबारी का दौर जारी

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार सुबह से ही बर्फबारी (snowfall in himachal) का दौर जारी है. जाखू में 3 से 4 इंच तक बर्फबारी हो चुकी है. हालांकि अभी तक शहर में वाहनों की आवाजाही हो रही है. बर्फबारी के चलते तापमान में भी भारी गिरावट (temperature down in hp) आई है, जिससे ठंड बढ़ गई है.

सीएम जयराम ने बिलासपुर को दी सौगात, 210 करोड़ की योजनाओं के किए शिलान्यास और लोकार्पण

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर में 210 करोड़ के शिलान्यास और लोकार्पण किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि (CM Inaugurated The Projects In Bilaspur) जिन परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए हैं, उनसे क्षेत्र में विकास का नया अध्याय आरम्भ होगा. उन्होंने कहा कि जिला में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना से बिलासपुर जिला, राज्य में अग्रणी बनकर उभरा है. इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को जाता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र के इस प्रमुख संस्थान का लोकार्पण (Inauguration of AIIMS Bilaspur) इसी वर्ष के जून माह में संभावित है.

शिमला से जम्मू-कटड़ा वोल्वो बस सेवा शुरू, यह रहेगी समय सारिणी और किराए में मिलेगी इतनी छूट

शिमला से कटड़ा के लिए शुरू हुई बस सेवा (Shimla to Jammu bus timing) शाम 5:30 बजे आईएसबीटी शिमला से रवाना (Volvo bus service from Shimla to Jammu) होगी और सुबह 5:30 बजे कटड़ा पहुंचेगी. इसी तरह कटड़ा से शाम 5:30 बजे चलेगी और सुबह 5:30 बजे शिमला पहुंचेगी. बस सेवा के पहले दिन शिमला से जम्मू कटड़ा तक 18 सवारियों ने सफर किया. इस मौके पर परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने सवारियों को गुलाब का फूल देकर यात्रा की शुभकामनाएं दीं.

सोलन में हिमाचल की पहली फूल मंडी का लोकार्पण, राज्य में केसर उत्पादन की भी तैयारी

हिमाचल की पहली फूल मंडी (Himachal first flower market) का सोलन जिले के परवाणू में कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने लोकार्पण किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाजार में 25 प्रतिशत फूल हिमाचल से जाता है. प्रदेश के बागवान अपने फूल मंडी में विक्रय कर अच्छा लाभ अर्जित करेंगे. राज्य में केसर के उत्पादन पर कार्य किया जा रहा है. दाल चीनी के उत्पादन के लिए सोलन सहित कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर और सिरमौर जिलों में 10 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे.

RERA Website Launched In Shimla: अब रियल एस्टेट परियोजनाओं का हो सकेगा ऑनलाइन पंजीकरण

रियल एस्टेट विनियमन प्राधिकरण (Real Estate Regulation Authority) (रेरा) की वेबसाइट शुरू होने के बाद से रियल एस्टेट परियोजनाओं का ऑनलाइन पंजीकरण, रियल एस्टेट एजेंट, ऑनलाइन फाइलिंग त्रैमासिक व वार्षिक प्रगति रिपोर्ट, और पंजीकरण से पूर्व या पश्चात् व्यथित व्यक्तियों द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट ऑनलाइन हो सकेगी. शहरी विकास, नगर नियोजन, आवास, संसदीय मामले एवं विधि मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रियल एस्टेट विनियमन प्राधिकरण (रेरा) की वेबसाइट का शुभारंभ (RERA website launched in Shimla) किया. साइट के शुभारंभ के दौरान रेरा की टीम को बधाई देते हुए सुरेश भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने बहुत ही कम समय में अपने कार्य को गति दी है.

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का आदेश, शिमला में कुष्ठ कॉलोनी का निरीक्षण कर एक हफ्ते में रिपोर्ट सौंपें DC

शिमला के फागली स्थित कुष्ठ कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं (Himachal Pradesh High Court) की कमी से जुड़े मामले में प्रदेश हाईकोर्ट ने उपायुक्त शिमला को कुष्ठ कॉलोनी फागली स्थित (Leprosy Colony Fagli in shimla) कुष्ठ रोग गृह का निरीक्षण करने व चार सप्ताह की अवधि के भीतर आवश्यक मरम्मत कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया हैं. कोर्ट ने (High Court order to DC shimla) यह आदेश नीरज शाश्वत द्वारा दायर याचिका पर पारित किए हैं

Una Police Recruitment: हिमाचल प्रदेश के ऊना में चल रही पुलिस भर्ती 2 दिन के लिए स्थगित, जानें वजह

पुलिस लाइन ऊना के झलेड़ा ग्राउंड में चल रही पुलिस भर्ती को दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है. मौसम विभाग द्वारा 8 और 9 जनवरी को भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर पुलिस भर्ती कमेटी द्वारा इन दोनों दिनों (Una Police Recruitment) में भर्ती प्रक्रिया को रोकने का फैसला लिया गया है. आरक्षी पद (पुरुष, महिला, ड्राइवर) के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती-2021 का आयोजन किया जा रहा है. जिसके बारे में सभी अभ्यार्थियों को SMS के माध्यम से उनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथी बारे सूचित किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश के गद्दी समुदाय की अनूठी परंपरा, लिखित समझौते के बाद नहीं टल सकती शादी

Himachal Assembly Election 2022: उपचुनाव में हार से मिली है सीख, हिमाचल में फिर खिलेगा कमल: विक्रम सिंह

हिमाचल के उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में आगामी विधानसभा चुनाव में जीत (bikram thakur on assembly election) का दावा किया है. विक्रम सिंह ठाकुर (vikram thakur attacks on congress) ने कहा कि कांग्रेस का सपना कभी पूरा नहीं होगा.

Snowfall In Kinnaur: किन्नौर में 'सफेद आफत', कई संपर्क मार्गों पर आवाजाही बाधित

किन्नौर में एक बार फिर बर्फबारी (snowfall in kinnaur) का दौर शुरू हो गया है. बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई है. ग्रामीण इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित (Power supply disrupted in kinnaur) है. बर्फबारी के दौरान दुर्गम इलाकों में पानी, सड़क, बिजली और पानी की समस्या बनी रहती है.

RESULT OUT: करसोग उपमंडल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के परिणाम घोषित

एसडीएम करसोग सन्नी शर्मा का कहना है कि (SDM Karsog on Anganwadi workers result) आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के साक्षात्कार का परिणाम घोषित किया गया है. जिसकी सूची परिणाम (Karsog Anganwadi workers result) घोषित करने के साथ ही (Karsog Anganwadi Helpers result ) बाल विकास परियोजना कार्यालय और एसडीएम कार्यालय के बाहर लगे सूचना पट्ट पर लगाई गई है.

Snowfall In Shimla: पहाड़ों की रानी शिमला में बदला मौसम का मिजाज, बर्फबारी का दौर जारी

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार सुबह से ही बर्फबारी (snowfall in himachal) का दौर जारी है. जाखू में 3 से 4 इंच तक बर्फबारी हो चुकी है. हालांकि अभी तक शहर में वाहनों की आवाजाही हो रही है. बर्फबारी के चलते तापमान में भी भारी गिरावट (temperature down in hp) आई है, जिससे ठंड बढ़ गई है.

सीएम जयराम ने बिलासपुर को दी सौगात, 210 करोड़ की योजनाओं के किए शिलान्यास और लोकार्पण

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर में 210 करोड़ के शिलान्यास और लोकार्पण किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि (CM Inaugurated The Projects In Bilaspur) जिन परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए हैं, उनसे क्षेत्र में विकास का नया अध्याय आरम्भ होगा. उन्होंने कहा कि जिला में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना से बिलासपुर जिला, राज्य में अग्रणी बनकर उभरा है. इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को जाता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र के इस प्रमुख संस्थान का लोकार्पण (Inauguration of AIIMS Bilaspur) इसी वर्ष के जून माह में संभावित है.

शिमला से जम्मू-कटड़ा वोल्वो बस सेवा शुरू, यह रहेगी समय सारिणी और किराए में मिलेगी इतनी छूट

शिमला से कटड़ा के लिए शुरू हुई बस सेवा (Shimla to Jammu bus timing) शाम 5:30 बजे आईएसबीटी शिमला से रवाना (Volvo bus service from Shimla to Jammu) होगी और सुबह 5:30 बजे कटड़ा पहुंचेगी. इसी तरह कटड़ा से शाम 5:30 बजे चलेगी और सुबह 5:30 बजे शिमला पहुंचेगी. बस सेवा के पहले दिन शिमला से जम्मू कटड़ा तक 18 सवारियों ने सफर किया. इस मौके पर परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने सवारियों को गुलाब का फूल देकर यात्रा की शुभकामनाएं दीं.

सोलन में हिमाचल की पहली फूल मंडी का लोकार्पण, राज्य में केसर उत्पादन की भी तैयारी

हिमाचल की पहली फूल मंडी (Himachal first flower market) का सोलन जिले के परवाणू में कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने लोकार्पण किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाजार में 25 प्रतिशत फूल हिमाचल से जाता है. प्रदेश के बागवान अपने फूल मंडी में विक्रय कर अच्छा लाभ अर्जित करेंगे. राज्य में केसर के उत्पादन पर कार्य किया जा रहा है. दाल चीनी के उत्पादन के लिए सोलन सहित कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर और सिरमौर जिलों में 10 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे.

RERA Website Launched In Shimla: अब रियल एस्टेट परियोजनाओं का हो सकेगा ऑनलाइन पंजीकरण

रियल एस्टेट विनियमन प्राधिकरण (Real Estate Regulation Authority) (रेरा) की वेबसाइट शुरू होने के बाद से रियल एस्टेट परियोजनाओं का ऑनलाइन पंजीकरण, रियल एस्टेट एजेंट, ऑनलाइन फाइलिंग त्रैमासिक व वार्षिक प्रगति रिपोर्ट, और पंजीकरण से पूर्व या पश्चात् व्यथित व्यक्तियों द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट ऑनलाइन हो सकेगी. शहरी विकास, नगर नियोजन, आवास, संसदीय मामले एवं विधि मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रियल एस्टेट विनियमन प्राधिकरण (रेरा) की वेबसाइट का शुभारंभ (RERA website launched in Shimla) किया. साइट के शुभारंभ के दौरान रेरा की टीम को बधाई देते हुए सुरेश भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने बहुत ही कम समय में अपने कार्य को गति दी है.

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का आदेश, शिमला में कुष्ठ कॉलोनी का निरीक्षण कर एक हफ्ते में रिपोर्ट सौंपें DC

शिमला के फागली स्थित कुष्ठ कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं (Himachal Pradesh High Court) की कमी से जुड़े मामले में प्रदेश हाईकोर्ट ने उपायुक्त शिमला को कुष्ठ कॉलोनी फागली स्थित (Leprosy Colony Fagli in shimla) कुष्ठ रोग गृह का निरीक्षण करने व चार सप्ताह की अवधि के भीतर आवश्यक मरम्मत कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया हैं. कोर्ट ने (High Court order to DC shimla) यह आदेश नीरज शाश्वत द्वारा दायर याचिका पर पारित किए हैं

Una Police Recruitment: हिमाचल प्रदेश के ऊना में चल रही पुलिस भर्ती 2 दिन के लिए स्थगित, जानें वजह

पुलिस लाइन ऊना के झलेड़ा ग्राउंड में चल रही पुलिस भर्ती को दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है. मौसम विभाग द्वारा 8 और 9 जनवरी को भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर पुलिस भर्ती कमेटी द्वारा इन दोनों दिनों (Una Police Recruitment) में भर्ती प्रक्रिया को रोकने का फैसला लिया गया है. आरक्षी पद (पुरुष, महिला, ड्राइवर) के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती-2021 का आयोजन किया जा रहा है. जिसके बारे में सभी अभ्यार्थियों को SMS के माध्यम से उनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथी बारे सूचित किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश के गद्दी समुदाय की अनूठी परंपरा, लिखित समझौते के बाद नहीं टल सकती शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.