नाहनः रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के संगड़ाह उपमंडल मुख्यालय के समीप देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से पिता-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि, एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है.
हादसे में तीन लोगों की गई जान
यह हादसा बीती रात बोरली के पास करीब साढ़े 11 बजे पेश आया. हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है. जानकारी के मुताबिक चार लोग कार एचपी 79-4027 में नाहन से लोहे का सामान लेकर घर लौट रहे थे. बोरली के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर 500 फुट गहरी खाई में जा गिरी.
एक ने अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे में सुरजन सिंह पुत्र बिशन सिंह, विपिन ठाकुर पुत्र सुरजन सिंह निवासी शिवपुर, संगड़ाह की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि वेल्डिंग मिस्त्री उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी विकास की मौत डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में हुई. वहीं, सुनील दत्त निवासी शिवपुर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज नाहन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस
एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. मृतक लोगों का संगडाह हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. जबकि एक का पोस्टमार्टम नाहन मेडिकल कॉलेज में करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार: डॉ. गुरदर्शन गुप्ता