ETV Bharat / city

मारकंडा नदी पर बनेंगे 3 पुल, 9 हजार से भी अधिक लोगों को मिलेगा लाभ - नाहन में बनेंगे 3 नए पुल

नाहन में काफी लंबे समय से पुल सुविधा से जुड़ने की आस लगाए बैठे ग्रामीणों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. नाहन विधानसभा क्षेत्र की मारकंडा नदी पर 3 और नए पुलों का जल्द ही निर्माण कार्य शुरू (Three Bridge constructed In Nahan) होगा. इस पर सीआरआईएफ के तहत 27 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी. पुल से इस क्षेत्र की करीब 5 हजार जनसंख्या सीधे तौर पर लाभान्वित (3 Bridge built On Markanda River) होगी.

Three Bridge constructed In Nahan
मारकंडा नदी पर बनेंगे 3 पुल,
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 4:32 PM IST

नाहन: विधानसभा क्षेत्र नाहन की मारकंडा नदी (Markanda River In Nahan) पर 3 और नए पुलों का जल्द ही निर्माण कार्य शुरू (Three Bridge constructed In Nahan) होगा. इन तीनों पुलों के निर्माण के बाद मारकंडा नदी पर पुलों की कुल संख्या 9 पहुंच जाएगी. यही नहीं मोगीनंद क्षेत्र में बनने वाले पुल से एशिया के पहले फॉसिल पार्क सुकेती (Asia first Suketi Fossil Park) के लिए भी करीब 7 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी. दरअसल दशकों से पुल सुविधा से जुड़ने की आस लगाए बैठे ग्रामीणों का इंतजार अब जल्द खत्म होगा.

शंभूवाला में जहां 2 पुलों का निर्माण होगा, तो वहीं एक अन्य तीसरा पुल औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब से सटे मोगीनंद क्षेत्र में मारकंडा नदी पर प्रस्तावित है. इस पर सीआरआईएफ के तहत करीब 27 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च होगी. लोक निर्माण विभाग नाहन के एक्सईएन वीके अग्रवाल ने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में सीआरआईएफ के तहत 3 नए पुलों का निर्माण मारकंडा नदी पर किया (3 Bridge built On Markanda River) जाएगा. पुलों के निर्माण के टेंडर आवंटित किए गए है. जल्द ही इनका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.उन्होंने बताया कि पुल बनने से जहां कई किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी, तो वहीं बरसात के दौरान ग्रामीणों को होने वाली दिक्कतों से भी निजात मिलेगी.

मारकंडा नदी पर बनेंगे 3 नए पुल

एक्सईएन वीके अग्रवाल के मुताबिक शंभूवाला पंचायत में एक ही संपर्क सड़क पर 80 मीटर व 27.60 मीटर लंबे दो पुल बनेंगे. एनएच से करीब 300 मीटर की दूरी पर 80 मीटर लंबा पुल बनेगा. इसके बाद 70 फीट हिस्सा छोड़कर गुरूद्वारा साहिब से मकड़वाली के लिए सूखा खाला पर दूसरा पुल बनेगा. इन पुलों के निर्माण पर 16.62 करोड़ रुपए खर्च होंगे. पुल निर्माण के शंभुवाला सहित मकड़वाली, कून, नेहरला व बंदीवाला क्षेत्र की करीब 4 हजार की जनसंख्या को सीधा लाभ मिलेगा. एक्सईएन ने बताया कि इसी प्रकार कालाअंब से सटे मोगीनंद क्षेत्र से सुकेती के लिए भी 60 मीटर लंबे पुल का निर्माण किया जाएगा.

मारकंडा नदी पर बनने वाले इस पुल पर 10.07 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पुल निर्माण से सुकेती के लिए 7 किलोमीटर की दूरी कम होगी. अभी वाहन चालकों व स्कूली बच्चों को कालाअंब होते हुए मोगीनंद व नागल सुकेती के लिए सफर करना पड़ रहा है. पुल से इस क्षेत्र की करीब 5 हजार जनसंख्या सीधे तौर पर लाभान्वित होगी. कुल मिलाकर संबंधित क्षेत्रों में पुल न होने की वजह से बरसात के मौसम में ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में तीनों जगहों पर पुल निर्माण होने से लोगों को बड़ा लाभ मिल सकेगा.

नाहन: विधानसभा क्षेत्र नाहन की मारकंडा नदी (Markanda River In Nahan) पर 3 और नए पुलों का जल्द ही निर्माण कार्य शुरू (Three Bridge constructed In Nahan) होगा. इन तीनों पुलों के निर्माण के बाद मारकंडा नदी पर पुलों की कुल संख्या 9 पहुंच जाएगी. यही नहीं मोगीनंद क्षेत्र में बनने वाले पुल से एशिया के पहले फॉसिल पार्क सुकेती (Asia first Suketi Fossil Park) के लिए भी करीब 7 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी. दरअसल दशकों से पुल सुविधा से जुड़ने की आस लगाए बैठे ग्रामीणों का इंतजार अब जल्द खत्म होगा.

शंभूवाला में जहां 2 पुलों का निर्माण होगा, तो वहीं एक अन्य तीसरा पुल औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब से सटे मोगीनंद क्षेत्र में मारकंडा नदी पर प्रस्तावित है. इस पर सीआरआईएफ के तहत करीब 27 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च होगी. लोक निर्माण विभाग नाहन के एक्सईएन वीके अग्रवाल ने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में सीआरआईएफ के तहत 3 नए पुलों का निर्माण मारकंडा नदी पर किया (3 Bridge built On Markanda River) जाएगा. पुलों के निर्माण के टेंडर आवंटित किए गए है. जल्द ही इनका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.उन्होंने बताया कि पुल बनने से जहां कई किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी, तो वहीं बरसात के दौरान ग्रामीणों को होने वाली दिक्कतों से भी निजात मिलेगी.

मारकंडा नदी पर बनेंगे 3 नए पुल

एक्सईएन वीके अग्रवाल के मुताबिक शंभूवाला पंचायत में एक ही संपर्क सड़क पर 80 मीटर व 27.60 मीटर लंबे दो पुल बनेंगे. एनएच से करीब 300 मीटर की दूरी पर 80 मीटर लंबा पुल बनेगा. इसके बाद 70 फीट हिस्सा छोड़कर गुरूद्वारा साहिब से मकड़वाली के लिए सूखा खाला पर दूसरा पुल बनेगा. इन पुलों के निर्माण पर 16.62 करोड़ रुपए खर्च होंगे. पुल निर्माण के शंभुवाला सहित मकड़वाली, कून, नेहरला व बंदीवाला क्षेत्र की करीब 4 हजार की जनसंख्या को सीधा लाभ मिलेगा. एक्सईएन ने बताया कि इसी प्रकार कालाअंब से सटे मोगीनंद क्षेत्र से सुकेती के लिए भी 60 मीटर लंबे पुल का निर्माण किया जाएगा.

मारकंडा नदी पर बनने वाले इस पुल पर 10.07 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पुल निर्माण से सुकेती के लिए 7 किलोमीटर की दूरी कम होगी. अभी वाहन चालकों व स्कूली बच्चों को कालाअंब होते हुए मोगीनंद व नागल सुकेती के लिए सफर करना पड़ रहा है. पुल से इस क्षेत्र की करीब 5 हजार जनसंख्या सीधे तौर पर लाभान्वित होगी. कुल मिलाकर संबंधित क्षेत्रों में पुल न होने की वजह से बरसात के मौसम में ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में तीनों जगहों पर पुल निर्माण होने से लोगों को बड़ा लाभ मिल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.