ETV Bharat / city

स्वच्छ सिरमौर अभियान: एक माह में 5484 किलो प्लास्टिक एकत्रित करने का लक्ष्य - एडीसी सोनाक्षी सिंह तोमर

स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan) के तहत सिरमौर जिले में स्वच्छ सिरमौर अभियान (Swachh Sirmaur Abhiyan) की शुरुआत की गई है. इस खास अभियान का शुभारंभ एडीसी सोनाक्षी सिंह तोमर (ADC Sonakshi Singh Tomar) ने किया. इस दौरान शहर में लोगों को जागरूक करने के लिए डिग्री कॉलेज नाहन (Degree College Nahan) के एनएसएस के छात्रों व नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स ने जीगरूकता रैली भी निकाली.

Clean sirmaur Mission
स्वच्छ सिरमौर अभियान
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 3:36 PM IST

नाहन: स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan) के तहत आज जिला मुख्यालय नाहन में स्वच्छ सिरमौर अभियान (Swachh Sirmaur Abhiyan) के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आगाज हुआ. 1 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान का शुभारंभ जिला की एडीसी सोनाक्षी सिंह तोमर (ADC Sonakshi Singh Tomar) ने किया. अभियान के तहत एक माह में स्वच्छ सिरमौर अभियान के तहत 5484 किलोग्राम प्लास्टिक को एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है.

दरअसल स्वच्छ सिरमौर अभियान के शुभारंभ अवसर पर नाहन में स्वच्छता रैली भी निकाली गई, जिसमें डिग्री कॉलेज नाहन (Degree College Nahan) के एनएसएस के छात्रों व नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स ने हिस्सा लेकर लोगों को स्वच्छता बारे जागरूक किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एडीसी सोनाक्षी सिंह तोमर ने कहा कि इस विशेष सफाई अभियान के दौरान सभी विभागों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है. साथ ही लोगों से भी अभियान में सहयोग की अपील की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग प्लास्टिक के बैग इस्तेमाल करना छोड़ दें और कूड़े का सही तरीके से निष्पादन करें, तभी इस तरह के अभियान को सफल बनाया जा सकता है.

बता दें कि यह अभियान जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा, जिसमें नेहरू युवा केंद्र के अंतर्गत पंजीकृत 150 युवक मंडलों के लगभग 2 हजार से अधिक युवा इस स्वच्छ सिरमौर कार्यक्रम से जुड़ेंगे, जोकि घर द्वार से कूड़ा एकत्रित करने के साथ-साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करेंगे.

नाहन: स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan) के तहत आज जिला मुख्यालय नाहन में स्वच्छ सिरमौर अभियान (Swachh Sirmaur Abhiyan) के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आगाज हुआ. 1 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान का शुभारंभ जिला की एडीसी सोनाक्षी सिंह तोमर (ADC Sonakshi Singh Tomar) ने किया. अभियान के तहत एक माह में स्वच्छ सिरमौर अभियान के तहत 5484 किलोग्राम प्लास्टिक को एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है.

दरअसल स्वच्छ सिरमौर अभियान के शुभारंभ अवसर पर नाहन में स्वच्छता रैली भी निकाली गई, जिसमें डिग्री कॉलेज नाहन (Degree College Nahan) के एनएसएस के छात्रों व नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स ने हिस्सा लेकर लोगों को स्वच्छता बारे जागरूक किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एडीसी सोनाक्षी सिंह तोमर ने कहा कि इस विशेष सफाई अभियान के दौरान सभी विभागों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है. साथ ही लोगों से भी अभियान में सहयोग की अपील की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग प्लास्टिक के बैग इस्तेमाल करना छोड़ दें और कूड़े का सही तरीके से निष्पादन करें, तभी इस तरह के अभियान को सफल बनाया जा सकता है.

बता दें कि यह अभियान जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा, जिसमें नेहरू युवा केंद्र के अंतर्गत पंजीकृत 150 युवक मंडलों के लगभग 2 हजार से अधिक युवा इस स्वच्छ सिरमौर कार्यक्रम से जुड़ेंगे, जोकि घर द्वार से कूड़ा एकत्रित करने के साथ-साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करेंगे.

ये भी पढ़ें: बेटे को पुलिस ने चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार, सदमे में चली गई डिप्टी डायरेक्टर पिता की जान

ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक ऐसी ममी जिसके बढ़ रहे हैं नाखून और बाल, वैज्ञानिक भी सुलझा नहीं पाए रहस्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.