पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार समाप्त करने का वादा किया था लेकिन सरकार पूरी तरह से विफल रही हैं.
सुक्खू ने पांवटा साहिब में मंगलवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा के कई नेताओं पर खुद ही भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब नगर परिषद में भ्रष्टाचार का मामला ठंडा पड़ गया है.
नगर परिषद के भ्रष्टाचार के इतने बड़े मामले में जनता के दबाव के बाद नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष के इस्तीफे के बावजूद भी सरकार इस मामले की विजिलेंस जांच करवाने से कतरा रही है. इससे भ्रष्टाचार के प्रति सरकार की नीयत साफ हो गई है
वहीं, सुक्खू ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के मंत्रियों पर आए दिन भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. लेकिन जयराम सरकार आंखें मूंद कर बैठी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार को भ्रष्टाचार के मामले को दबाना नहीं चाहिए बल्कि उस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.