नाहनः सिरमौर जिला के एसपी डॉ. केसी शर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को हर रविवार को किसी एक महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने के निर्देश जारी किए हैं. अहम बात यह है कि यदि थाना में कोई जरूरी काम नहीं है, तो थाना में उपलब्ध स्टॉफ की ओर से जो चर्चा की जाएगी, उसकी रिपोर्ट रोज नामचे में डालनी होगी. यहीं, नहीं एसपी कभी भी इस विषय पर किसी भी थाना से फिडबैक ले सकते हैं.
एक विषय पर हर रविवार को होगी चर्चा
जानकारी देते हुए एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि जिला में सभी थानों को निर्देश जारी किए गए हैं कि प्रत्येक रविवार को थाना में जो भी स्टॉफ उपलब्ध है और यदि कोई आवश्यक काम नहीं है, तो संबंधित स्टॉफ कम से कम एक विषय पर आपस में चर्चा करेंगे.
पुलिस अधिकारी व जवान रखें अपडेट
एसपी ने कहा कि चर्चा के बाद इसकी रपट रोज नामचे में डालेंगे चाहे किसी भी विषय पर उन्होंने चर्चा की होगी. चाहे वह तफतीश से इम्प्रुव करने की बात है, चाहे किसी नए हवलदार व जांच अधिकारी को कुछ सीखाने की बात है या कानून संबंधी. साथ ही नाहन पुलिस लाइन में प्रत्येक शुक्रवार को दी जाने वाली ट्रेनिंग की बात है. इसका उद्देश्य है कि चर्चा के साथ-साथ पुलिस अधिकारी व जवान खुद को अपडेट रखें.
पुलिस की पाठशाला
बता दें कि जिला पुलिस की ओर से महीने में दूसरे व चौथे शुक्रवार को पुलिस की पाठशाला आयोजित की जा रही है, जिसमें पुलिस अधिकारियों व जवानों को कानूनों में संशोधन सहित वैज्ञानिक तरीकों से जांच आदि कई विषयों पर प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसी कड़ी में सभी थानों में प्रत्येक रविवार को किसी एक विषय पर चर्चा करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.