ETV Bharat / city

सिरमौर में बढ़ रही कोरोना संक्रिमतों की संख्या, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील - सिरमौर में कोरोना के मामले

सिरमौर जिले में अबतक 1718 कोरोना के मामले आ चुके हैं. जिसमें से वर्तमान में 323 मामले एक्टिव है. वहीं 1384 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. सिरमौर प्रशासन ने लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की है.

Sirmour administration appealed to people to follow covid-19 protocol
सिरमौर में कोरोना के मामले.
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 10:50 AM IST

नाहन: सिरमौर जिले में तेजी के साथ कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. यही वजह है कि अब संक्रमण जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के लिए भी चिंता का विषय बनता जा रहा है. बावजूद इसके प्रशासन संक्रमण से बचाव के हर संभव प्रयास कर रहा है. वर्तमान में हालात ये है कि जिला में 2 से 3 दर्जन मामले रोजाना सामने आ रहे हैं.

सिरमौर प्रशासन की मानें तो जिला में कुछ कोरोना पेशेंट्स में वायरस का लोड काफी अधिक है. यहीं वजह है कि जिला में कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. ऐसे में जिला में बढ़ते संक्रमण के बीच जिला प्रशासन ने लोगों से काफी अधिक सावधानी बरतने के साथ-साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल को सख्ती से फॉलो करने की अपील भी की है.

वीडियो रिपोर्ट.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला में एक्टिव केस में अधिकतर होम आइसोलेशन में हैं. जबकि सराहां डेडिकेटिड अस्पताल में करीब 32 संक्रमित व्यक्ति क्रिटिकल है, जिनको माइल्ड लक्षण हैं. जिसकी वजह से संक्रमित व्यक्ति को रिकवर होने में समय लग रहा है.

डीसी ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को भी फॉलों करें.

बता दें कि सिरमौर जिला में अब तक 1718 कोरोना के मामले आ चुके हैं. जिसमें से वर्तमान में 323 मामले एक्टिव है. वहीं 1384 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं, जबकि 11 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है.

नाहन: सिरमौर जिले में तेजी के साथ कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. यही वजह है कि अब संक्रमण जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के लिए भी चिंता का विषय बनता जा रहा है. बावजूद इसके प्रशासन संक्रमण से बचाव के हर संभव प्रयास कर रहा है. वर्तमान में हालात ये है कि जिला में 2 से 3 दर्जन मामले रोजाना सामने आ रहे हैं.

सिरमौर प्रशासन की मानें तो जिला में कुछ कोरोना पेशेंट्स में वायरस का लोड काफी अधिक है. यहीं वजह है कि जिला में कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. ऐसे में जिला में बढ़ते संक्रमण के बीच जिला प्रशासन ने लोगों से काफी अधिक सावधानी बरतने के साथ-साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल को सख्ती से फॉलो करने की अपील भी की है.

वीडियो रिपोर्ट.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला में एक्टिव केस में अधिकतर होम आइसोलेशन में हैं. जबकि सराहां डेडिकेटिड अस्पताल में करीब 32 संक्रमित व्यक्ति क्रिटिकल है, जिनको माइल्ड लक्षण हैं. जिसकी वजह से संक्रमित व्यक्ति को रिकवर होने में समय लग रहा है.

डीसी ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को भी फॉलों करें.

बता दें कि सिरमौर जिला में अब तक 1718 कोरोना के मामले आ चुके हैं. जिसमें से वर्तमान में 323 मामले एक्टिव है. वहीं 1384 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं, जबकि 11 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.