ETV Bharat / city

अब चूड़धार में नहीं भटकेगा कोई रास्ता, प्रशासन ने लगाए साइन बोर्ड

पुलिस ने नौहराधार से चूड़धार तक जगह-जगह साइन बोर्ड साइन बोर्ड लगाने का कार्य शुरू कर दिया है जिससे श्रध्दालुओं का मार्ग दर्शन होगा. पहले चरण में करीब 40 साइन बोर्ड रास्ते पर लगाए जाएंगे.

author img

By

Published : Oct 6, 2019, 3:11 PM IST

नौहराधार से चूड़धार तक लगाए साइन बोर्ड

नाहन: चूड़धार के जंगलों में रास्ता भटकने के कई मामले सामने आने के बाद अब तीर्थ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत वाली खबर है. पुलिस ने नौहराधार से चूड़धार तक जगह-जगह साइन बोर्ड साइन बोर्ड लगाने का कार्य शुरू कर दिया है जिससे श्रध्दालुओं का मार्ग दर्शन होगा.

बता दें कि पहले चरण में करीब 40 साइन बोर्ड रास्ते पर लगाए जाएंगे. पुलिस अधीक्षक सिरमौर के निर्देशों के बाद पुलिस विभाग, तहसीलदार नौहरा, चूड़ेश्वरपर सेवा समिति और वन विभाग के अधिकारियों की बैठक में ये निर्णय लिया गया था. इसके लिए चूड़ेश्वर मंदिर कमेटी और वन विभाग के सहयोग से 40 साइन बोर्ड तैयार किए गए हैं.

Sign board showing direction
प्रशासन ने नौहराधार से चूड़धार तक लगाए साइन बोर्ड

बता दें कि चूड़धार की यात्रा पर जाने वाले कई श्रद्धालु रास्ता भटककर जंगल की ओर चले जाते हैं जिससे वे कई बार हादसे का भी शिकार हो जाते हैं. पिछले दिनों शिमला जिले की श्रुति नामक बच्ची भी लापता हो गई थी जिसका कुछ महीनों के बाद शव मिला था. जबकि, इस वर्ष भी रास्ता भटक जाने से छह सैलानी जंगल की ओर चले गए थे.

नाहन: चूड़धार के जंगलों में रास्ता भटकने के कई मामले सामने आने के बाद अब तीर्थ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत वाली खबर है. पुलिस ने नौहराधार से चूड़धार तक जगह-जगह साइन बोर्ड साइन बोर्ड लगाने का कार्य शुरू कर दिया है जिससे श्रध्दालुओं का मार्ग दर्शन होगा.

बता दें कि पहले चरण में करीब 40 साइन बोर्ड रास्ते पर लगाए जाएंगे. पुलिस अधीक्षक सिरमौर के निर्देशों के बाद पुलिस विभाग, तहसीलदार नौहरा, चूड़ेश्वरपर सेवा समिति और वन विभाग के अधिकारियों की बैठक में ये निर्णय लिया गया था. इसके लिए चूड़ेश्वर मंदिर कमेटी और वन विभाग के सहयोग से 40 साइन बोर्ड तैयार किए गए हैं.

Sign board showing direction
प्रशासन ने नौहराधार से चूड़धार तक लगाए साइन बोर्ड

बता दें कि चूड़धार की यात्रा पर जाने वाले कई श्रद्धालु रास्ता भटककर जंगल की ओर चले जाते हैं जिससे वे कई बार हादसे का भी शिकार हो जाते हैं. पिछले दिनों शिमला जिले की श्रुति नामक बच्ची भी लापता हो गई थी जिसका कुछ महीनों के बाद शव मिला था. जबकि, इस वर्ष भी रास्ता भटक जाने से छह सैलानी जंगल की ओर चले गए थे.

Intro:नाहन। चूड़धार के जंगलों में रास्ता भटकने के कई मामले सामने आने के बाद अब तीर्थ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत वाली खबर है। अब साइन बोर्ड श्रध्दालुओं के लिए मार्गदर्शक बनेंगे। इसके लिए पुलिस महकमे की ओर से नौहराधार से चूड़धार तक के रास्ते में जगह-जगह साइन बोर्ड लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। Body:पहले चरण में करीब 40 साइन बोर्ड रास्ते पर जगह-जगह लगाए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक सिरमौर के निर्देशों के बाद पुलिस विभाग, तहसीलदार नौहरा, चूड़ेश्वर सेवा समिति और वन विभाग के अधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया था कि नौहराधार से चूड़धार महादेव मंदिर तक जंगल में चिन्हित स्थानों पर यात्रियों की सुविधा के लिए साइन बोर्ड लगाए जाएं। इसके लिए चूड़ेश्वर मंदिर कमेटी और वन विभाग के सहयोग से 40 साइन बोर्ड तैयार किए गए हैं। ये साइन बोर्ड अब यात्रियों के लिऐ काफी हद तक मददगार साबित होंगे। बता दें कि चूड़धार की यात्रा पर जाने वाले कई श्रद्धालु रास्ता भटककर जंगल की ओर चले जाते हैं, जिससे वे कई बार हादसे का भी शिकार हो जाते हैं। पिछले दिनों शिमला जिले की श्रुति नामक बच्ची भी लापता हो गई थी। कुछ महीनों के बाद उसका शव मिला था। जबकि, इस वर्ष भी रास्ता भटक जाने से छह सैलानी जंगल की ओर चले गए थे। एक लड़का और एक लड़की को तो हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू करना पड़ा। हादसों से बचने के लिए शुरू किये गए इस कार्य की प्रशंसा की जा रही है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.