पांवटा साहिब: पूरे जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस काम कर रही है. पुलिस लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
उपमंडल पांवटा साहिब के मेन बाजार में इन दिनों यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. यहां पर हर पांच मिनट के बाद ट्रैफिक जाम लग रहा है. दरअसल त्योहारों का सीजन शुरू होने के चलते लोग खरीदारी करने बाजार आ रहे हैं. बाजारों में पुलिस कर्मी भी नजर नहीं आ रहे हैं जिसके कारण व्यापारी परेशान हैं.
पांवटा साहिब के व्यापारियों का कहना है कि हर 5 मिनट के बाद बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. उन्होंने कहा सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक चार पहिया वाहन और ई-रिक्शा की एंट्री बिल्कुल बंद की जाए ताकि बाजार में चल रहे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है जिससे बाजारों में लोगों की चहल कदमी शुरू हो रही है.
व्यापारियों का कहना है कि ई-रिक्शा के कारण पैदल चल रहे राहगीरों को भी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को यहां पर पुलिसकर्मी तैनात करने चाहिए और चार पहिया वाहनों की एंट्री बिल्कुल बंद कर देनी चाहिए. शहर के व्यापारियों ने एसपी सिरमौर से आग्रह किया है कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने के लिए सही ढंग से कार्य किया जाए.