शिलाई/सिरमौरः शिलाई विकास खण्ड की ग्राम पंचायत शिलाई की पहली बैठक हुई. इस दौरान पंचायत प्रधान ने नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. शिलाई पंचायत कार्यालय में पंचायत प्रधान शीला नेगी ने पंचायत के 9 वार्डों के सदस्यों को शपथ दिलाई.
शिलाई वार्ड मेम्बर ने ली शपथ
वहीं, पंचायत प्रधान शीला देवी ने कहा कि पंचायत की पूरी कार्यकारणी पिछले अधूरे कामों को पूरा करने के साथ नई कार्य योजनाएं बनाएंगे और सार्वजनिक और सामूहिक काम के लिए उनकी तरफ से तवज्जों दी जाएगी. इस अवसर पर उप-प्रधान कपिल शर्मा, ग्राम रोजगार सेवक बिमला देवी व वार्ड मेम्बर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः छात्रों के लिए खुले ग्रीष्मकालीन स्कूल, पहले दिन 5वीं और 8वीं के छात्रों की संख्या रही अधिक
बता दें कि प्रदेश में बीते दिनों पंचायत चुनाव खत्म हुए है. जिसके बाद अब जिते प्रतियाशियों में पंचायत प्रधान व उप प्रधान और वार्ड मेम्बरों की बैठक प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में शिलाई में सोमवार को 9 वार्डों के वार्ड मेम्बरों में भी शपथो ली.
ये भी पढ़ें: मुझे दुःख होता हैं, जिन्हें मैं राजनीति में लाया उन्होंने मेरा हाल भी नहीं पूछा: वीरभद्र सिंह