पांवटा साहिब : हिमाचल की सीमा पर कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए एक और कारगर कदम उठाया गया है. दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों को यहां पहले सेनिटाइज किया जाएगा, उसके बाद ही पांवटा में वाहनों प्रवेश करने दिया जाएगा. उपायुक्त सिरमौर ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि उत्तराखंड की तरफ से आ रहे सभी वाहनों को इस टनल सेनिटाइज करने के लिये सेनिटाइजेशन मशीन टनल की शुरुआत कल सुबह 11:30 बजे पांवटा साहिब यमुना बेरियर पर की जाएगी.
वहीं, टनल बना रहे राजेश कुमार ने बताया कि बाहरी राज्यों आने वाले सभी वाहनों को इस टनल के माध्यम से सेनिटाइज किया जाएगा. टनल के अंदर 3 सेंसर लगे हैं. जैसे ही वाहन एंट्री करेगा ऑटोमेटिक ऑन होकर दाएं और बाएं और ऊपर से वहां से वाहनों को सेनिटाइज किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सब्जियां व अन्य वस्तुओं के लिए कैमरे लगे हैं, ताकि उन पर सेनिटाइजर का छिड़काव ना किया जाए. उन्होंने कहा कि टनल का कार्य पूरा हो चुका है कल इसका उद्घाटन करवाया जाएगा.
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन हर संभव कार्य कर रहा हैं. बाहरी राज्यों आ रहे वाहनों की चेकिंग के लिए पुलिस नाके पर 24 घंटे मौजूद रहती हैं. अब बाहरी राज्यों के वाहनों को सेनिटाइज करके ही जिला में एंट्री दी जाएगी ताकि इस महामारी से बचा जा सके.