पांवटा साहिब: सिरमौर जिले में सक्रिय अवैध रेत और बजरी खनन माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई का मन बना लिया है. आरटीओ सोना चौहान ने अवैध खनन में लगे 13 वाहनों के चालान काटकर एक लाख 24 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया है. परिवहन विभाग की इस कार्रवाई से खनन मफियाओं में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार आरटीओ सोना चौहान ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को रेत-बजरी का खनन कर रहे माफियाओं के अड्डे पर पहुंचकर सख्त कार्रवाई अमल में लाई है. बुधवार को 32 हजार, गुरुवार को 80 हजार और शुक्रवार को 12 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किया है.
समय-समय पर की जाएगी कार्रवाई
आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि रेत-बजरी माफिया रोजाना नदियों को छलनी कर रहे हैं, साथ ही सरकार के राजस्व पर भी डाका डाल रहे हैं. अवैध खनन में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. समय-समय पर टीम खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उनके अड्डे पर छापेमारी करती रहेगी.