पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में बारिश ने लोक निर्माण विभाग की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है. चंद घंटों की बारिश ने पांवटा-शिलाई एनएच 707 और सतौन-रेणुका के कई गांवों की सड़क की हालत खराब हो गई है.
वहीं, मैदानी क्षेत्रों की सड़कें तालाब बन गई है. सतौन से रेणुका सड़क पर भारी भूस्खलन ने आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई. यही हाल कच्ची डांग के समीप भी है, जहां पर पत्थर आने से लोगों को वाहन चलाने में परेशानी हो रही है.
सतौन से रेणुका सड़क टिक्कर खाले में भूस्खलन होने पर कुछ घंटे सड़क बंद रही, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. हालांकि, लोक निर्माण विभाग ने कई लोगों की शिकायत करने के बाद तुरंत मशीन भेजकर मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया था और जल्द ही सड़क को बहाल कर दिया. भूस्खलन के चलते काफी समय तक एंबुलेंस को भी इंतजार करना पड़ा.
हाटी अधिकार मंच के अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा का कहना है 20 करोड़ से अधिक की राशि सड़क की मरम्मत में बर्बाद कर दी गई है. हाटी अधिकार मंच अब चुप नहीं बैठेगा. हर अधिकारी और सरकार तक इस मांग को उठाने का प्रयास करेगा और यहां पर नया पुल या कोई और पुख्ता समाधान निकालने की कोशिश भी करेगा.
गौरतलब है कि पिछले 20 सालों से लोक निर्माण विभाग ने लाखों रुपये की राशि टिक्कर खाले की मरम्मत के लिए लगाए हैं लेकिन इसका असर जमीन पर देखने को नहीं मिलता. बरसात होते ही भूस्खलन से सारी सड़क बह जाती है पर लोक निर्माण विभाग ने कई सालों से इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: रंग लाई राजेश की मेहनत, दिल्ली में उगाया हिमाचली सेब