पांवटा साहिब: नगर परिषद पांवटा साहिब के वार्ड नंबर चार में स्थित हरिओम कॉलोनी में इन दिनों अव्यवस्थाओं का आलम है. कॉलोनी की गलियों और सड़कों में पानी जमा हुआ हैं. पानी जमा होने के चलते लोगों को बीमारियों के फैलने का डर सता रहा है.
बिन बारिश के ही सड़कों पर पानी जमा रहता है. बरसात के दिनों में यहां चलना भी मुश्किल हो जाता है. हल्की बारिश में भी सड़कों पर पानी जमा हो जाता है. सड़कों पर जमा हुए पानी से मच्छर, मक्खियां और डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है. स्थानीय लोगों ने कहा कि कॉलोनी में सीवरेज की भी सही व्यवस्था नहीं है. लोग पानी की कमी से जुझ रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़कों की हालत सुधारने के लिए भी कई बार कहा गया, लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है. कई वर्षों से ना तो पार्षद सड़क की मरम्मत करवा पाए हैं और ना ही पानी की निकासी के लिए नालियों बनवा पाए हैं.