नाहन: सिरमौर जिला में एक बोलेरो कैंपर के खाई में गिरने से एक युवती सहित 3 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में से एक युवती को गंभीर हालत में शिमला रेफर किया गया है. हादसा रोनहाट-हरिपुरधार सड़क मार्ग पर प्राइमरी स्कूल डहार के समीप पेश आया. यहां एक बोलेरो कैंपर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 3 लोग घायल हुए है, जिनमें से गंभीर रूप से घायल एक युवती को शिमला रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि यह बोलेरो कैंपर गाड़ी रोनहाट से हरिपुरधार की तरफ जा रही थी. इसी बीच प्राइमरी स्कूल डहार के समीप चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गाड़ी में कुल 3 लोग सवार थे. जिसमें कोरग गांव की 18 वर्षीय युवती प्रमिला को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है. गाड़ी में सवार संतराम व उसकी पत्नी श्यामा देवी को मामूली चोटें आई हैं. एएसआई रोनहाट दलीप सिंह ने पूरे मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें- हरदीप सिंह बाबा 5वीं बार बने हिमाचल इंटक अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
ये भी पढ़ें- मुख्याध्यापकों का कोटा 60 फीसदी बढ़ाने की मांग, इस दिन शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में होगी बैठक