पांवटा साहिब: उपमंडल के नेशनल हाईवे-72 पर अनियंत्रित होकर लोडिंग ट्रक पलटने का मामला सामने आया है. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
मिली जानकारी के अनुसार माजरा के पास बनी पुलिया पर सुबह चार बजे पांवटा की तरफ से आ रही कार को बचाने के चलते ये हादसा हुआ है. सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं, स्थानीय निवासी अनुराग ने बताया कि एनएच-72 पर सुबह के वक्त एक लोडिंग ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे लुढ़क गया. हादसे में ट्रक चालक घायल हुआ है. उन्होंने बताया कि हादसा इतना भंयकार था कि ट्रक सड़क पर बने पैरा पिट से टकराकर नीचे लुढ़क गया.
माजरा थाना प्रभारी सेवा सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल का जायजा लिया गया है. इसके बाद ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि हादसे में जान-माल की हानि नहीं हुई है. हालांकि ट्रक चालक को हल्की चोटें आई हैं. वहीं, उन्होंने जनता से बरसात के दिनों में कानून के नियमों का पालन करने की अपील की.
ये भी पढ़ें: 5 दिन से लापता युवक का कोटरी जंगल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस