ETV Bharat / city

Road accident in Paonta Sahib: पांवटा साहिब में दो अलग-अलग सड़क हादसों में महिला सहित 3 घायल

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 1:34 PM IST

पांवटा साहिब में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन यहां से सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. सोमवार को शहर में दो अलग-अलग मामले (Road accident in Paonta Sahib) सामने आए हैं. पहले मामले में यूपी निवासी एक कामगार ट्रैक्टर से गिरकर घायल हो गया. वहीं, दूसरा मामला पांवटा साहिब के कॉलेज मार्ग भास्कर कॉलोनी के (accident in Bhaskar Colony Paonta Sahib) समीप पेश आया है. यहां एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने अन्य बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. दोनों ही मामलों की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने की है.

Road accident in Paonta Sahib
पांवटा साहिब में सड़क हादसा

नाहन: पांवटा साहिब में सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. अलग-अलग मामलों में 3 लोग घायल हुए हैं. पुलिस दोनों मामलों (Road accident in Paonta Sahib) की जांच में जुटी है. पहला मामला माजरा पुलिस थाना के (Majra Police Station) अंतर्गत सामने आया है. यहां माजरा चौक पर एक ट्रैक्टर से गिरने के कारण यूपी से ताल्लुक रखने वाला एक कामगार बुरी तरह घायल हो गया.

जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय बबलु, पुत्र कैलाश,निवासी गांव रसुलपुर, उत्तर प्रदेश, पांवटा साहिब में आसिफ ठेकेदार, गांव मेलियों पांवटा के पास मिक्सर मशीन पर लेबर का काम करता है. जब देर रात यह मेलियों से एक ट्रैक्टर से लिफ्ट लेकर माजरा जा रहा था, इसी दौरान माजरा चौक पर उतरते वक्त वह टैक्टर से गिरकर बेहोश हो गया. सड़क पर गिरने से उक्त व्यक्ति की दोनों टांगों में गंभीर चोटें आई हैं. घायल व्यक्ति की शिकायत पर माजरा पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वहीं, सड़क हादसे का दूसरा मामला पांवटा साहिब के कॉलेज मार्ग भास्कर कॉलोनी के समीप पेश आया है. यहां एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने अन्य बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के कारण बाइक सवार दंपत्ति नीचे गिर गए और महिला को सिर पर चोट आई है. जबकि पति को भी हल्की चोटें आई हैं. सुरेश तोमर पुत्र इन्द्र सिंह तोमर निवासी बल्दुआ गांव कमरउ, जिला सिरमौर ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नि के साथ अपने रिश्तेदार के पास डिग्री कॉलेज पांवटा साहिब भास्कर कॉलोनी जा रहा थे.

इसी दौरान डिग्री कॉलेज की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इसके चलते बाइक पर पीछे बैठी उसकी पत्नि बबीता देवी नीचे गिर गई और उसके सिर पर (accident in Bhaskar Colony Paonta Sahib) काफी चोट लगी है. वहीं, टक्कर मारने वाला बाइक चालक मौके से फरार हो गया. यह सड़क दुर्घटना तेज रफ्तार बाइक सवार की लापरवाही व गलत दिशा में चलने के कारण हुई है. दोनों ही सड़क हादसों की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने की है. उन्होंने बताया कि दोनों मामलों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : Teenagers Vaccination in Kinnaur: कड़कड़ाती ठंड के बीच किन्नौर में शुरू हुआ किशोर-किशोरियों का टीकाकरण अभियान

नाहन: पांवटा साहिब में सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. अलग-अलग मामलों में 3 लोग घायल हुए हैं. पुलिस दोनों मामलों (Road accident in Paonta Sahib) की जांच में जुटी है. पहला मामला माजरा पुलिस थाना के (Majra Police Station) अंतर्गत सामने आया है. यहां माजरा चौक पर एक ट्रैक्टर से गिरने के कारण यूपी से ताल्लुक रखने वाला एक कामगार बुरी तरह घायल हो गया.

जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय बबलु, पुत्र कैलाश,निवासी गांव रसुलपुर, उत्तर प्रदेश, पांवटा साहिब में आसिफ ठेकेदार, गांव मेलियों पांवटा के पास मिक्सर मशीन पर लेबर का काम करता है. जब देर रात यह मेलियों से एक ट्रैक्टर से लिफ्ट लेकर माजरा जा रहा था, इसी दौरान माजरा चौक पर उतरते वक्त वह टैक्टर से गिरकर बेहोश हो गया. सड़क पर गिरने से उक्त व्यक्ति की दोनों टांगों में गंभीर चोटें आई हैं. घायल व्यक्ति की शिकायत पर माजरा पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वहीं, सड़क हादसे का दूसरा मामला पांवटा साहिब के कॉलेज मार्ग भास्कर कॉलोनी के समीप पेश आया है. यहां एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने अन्य बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के कारण बाइक सवार दंपत्ति नीचे गिर गए और महिला को सिर पर चोट आई है. जबकि पति को भी हल्की चोटें आई हैं. सुरेश तोमर पुत्र इन्द्र सिंह तोमर निवासी बल्दुआ गांव कमरउ, जिला सिरमौर ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नि के साथ अपने रिश्तेदार के पास डिग्री कॉलेज पांवटा साहिब भास्कर कॉलोनी जा रहा थे.

इसी दौरान डिग्री कॉलेज की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इसके चलते बाइक पर पीछे बैठी उसकी पत्नि बबीता देवी नीचे गिर गई और उसके सिर पर (accident in Bhaskar Colony Paonta Sahib) काफी चोट लगी है. वहीं, टक्कर मारने वाला बाइक चालक मौके से फरार हो गया. यह सड़क दुर्घटना तेज रफ्तार बाइक सवार की लापरवाही व गलत दिशा में चलने के कारण हुई है. दोनों ही सड़क हादसों की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने की है. उन्होंने बताया कि दोनों मामलों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : Teenagers Vaccination in Kinnaur: कड़कड़ाती ठंड के बीच किन्नौर में शुरू हुआ किशोर-किशोरियों का टीकाकरण अभियान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.