शिलाई/सिरमौरः बिना पानी के एक दिन भी निकालना मुश्किल है. पानी पीने और खाना बनाने के साथ ही अन्य घरेलु कामों के लिए भी जरूरी रहता है, लेकिन अगर पानी की सप्लाई सुचारू न हो तो सभी कामों में अड़चने आना स्वाभिक हैं. ऐसी ही कुछ स्थिति जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र के गांव रोनहाट की है. ग्रामीणों का कहना है कि यहां पानी की सप्लाई नहीं के बराबर की है.
इससे लोगों के भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की सप्लाई ठीक से नहीं आ रही है और एक बाल्टी पानी भरने के लिए कई बार तो घंटों बीत जाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि खाना बनाने, कपड़े धोने व मवेशियों के पीने के लिए भी पानी की जरूरत रहती है. पानी समय पर न मिलने से कई बार मीलों दूर जाकर पानी ढो कर लाना पड़ता है
लोगों ने कहा कि इस बारे में जल शक्ति विभाग से भी बात की गई है लेकिन समस्या का हल नहीं हो पाया है. स्थानीय ग्रामीणों ने विभाग से पानी की सप्लाई को सुचारू बनाने का गुहार लगाई है.
वहीं, दूसरी ओर केंद्र व प्रदेश सरकार जल जीवन मिशन के तहत 'हर घर को नल से जल' पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है तो ऐसे में सरकार और जल शक्ति विभाग को चाहिए कि वे उन घरों और गांवों तक पानी पहले पहुंचाएं यहां अभी तक पानी की सप्लाई व्यवस्था चरमराई हुई है, तभी सरकार के ये प्रयास सार्थक हो पाएंगे.
ये भी पढ़ें- पांवटा के संवेदनशील नाकों पर पुलिस का कड़ा पहरा, SP ने दिए ये निर्देश
ये भी पढ़ें- धोनी की बेटी को दुष्कर्म की धमकी मिलने पर पूर्व सुरक्षा अधिकारी मुकेश ठाकुर आहत, PM से की ये मांग