पांवटा साहिब: सरकारी डिपो के राशन पर अक्सर ही सवालिया निशान खड़े होते आए हैं. ऐसा मामला सामने आया है, जो खासी चर्चा में है. यहां सरकारी दाल के पैकेट में एक मरा हुआ चूहा मिला है. इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है कि चने की दाल के पैकेट के अंदर मरा हुआ चूहा मौजूद था.
वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति (dead rat in a packet of pulses) विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. ये वायरल वीडियो शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा के पाब गांव की बताई जा रही है. जिसमें स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है कि जब दाल के पैकेट को खोला गया तो पैकेट के अंदर से मरा हुआ चूहा निकला. जिसके बाद व्यक्ति के होश उड़ गए.
इस दौरान वहीं मौजूद एक व्यक्ति ने सारे प्रकरण की वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने एक महीने पहले ये दाल खरीदी थी और इसे जब मंगलवार को इस्तेमाल के लिए खोला तो उसमें से चूहा निकला. व्यक्ति ने बताया कि सरकारी दाल की पैकिंग को लेकर उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए है. वहीं, पूछे जाने पर एरिया फूड इंस्पेक्टर ने भी जांच की बात की है.
Disclaimer: ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- Republic Day: राजभवन शिमला में एट होम समारोह रद्द, कोरोना के चलते लिया फैसला