नाहन: विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर एनसीसी कैडेट्स ने चैगान मैदान से लेकर शहीद स्मारक तक सिरमौर के एनसीसी प्रभारी रामदत्त के नेतृत्व में रैली का आयोजन किया.
दरअसल विश्व जनसंख्या दिवस के तहत एनसीसी कैडेट्स द्वारा शहर में रैली निकाल कर लोगों को बढ़ती जनसंख्या के दुष्प्रभाव और देश में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूक किया गया. कार्यक्रम के अंत में एनसीसी कैडेट्स ने शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को नमन किया और सफाई अभियान भी चलाया.
एनसीसी प्रभारी सूबेदार रामदत्त ने बताया कि रैली निकालने का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या के बढ़ने से होने वाले दुष्परिणामों को लोगों तक पहुंचाना है. साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत भी लोगों को स्वच्छता संदेश भी दिया गया.
विश्वभर में जनसंख्या संबंधी मुद्दों की गंभीरता और महत्व पर ध्यान दिलाने के लिए हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को साल 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की शासकीय परिषद द्वारा शुरू किया गया था.