ETV Bharat / city

राकेश टिकैत ने की पंजाब और तेलंगाना सरकार की तारीफ, केंद्र और UP सरकार पर साधा निशाना - agnipath scheme

संयुक्त किसान मोर्चा ने 24 जून को देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है. किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने ट्वीट करते हुए कहा कि 24 जून को अग्निपथ स्कीम के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने पांवटा साहिब में (Rakesh Tikait visited Paonta Sahib) पंजाब और तेलंगाना सरकार की कामकाज को लेकर तारीफ की ,वहीं, केंद्र और यूपी सरकार पर निशाना साधा.

राकेश टिकैत
राकेश टिकैत
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 12:15 PM IST

Updated : Jun 22, 2022, 2:02 PM IST

पांवटा साहिब: संयुक्त किसान मोर्चा ने 24 जून को देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है. किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने ट्वीट करते हुए कहा कि 24 जून को अग्निपथ स्कीम के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने पांवटा साहिब में (Rakesh Tikait visited Paonta Sahib) पंजाब और तेलंगाना सरकार की कामकाज को लेकर तारीफ की ,वहीं, केंद्र और यूपी सरकार पर निशाना साधा.

पंजाब और तेलंगाना की तारीफ, राकेश टिकैत ने कहा कि पंजाब में तनाव का माहौल विपक्ष में बैठी पार्टियों का है.पंजाब में सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. वहां की राज्य सरकार को सचेत रहने की आवश्यकता होगी. केंद्र सरकार वहां की सरकार के साथ नहीं है. केंद्र सरकार वहां अपराध बढ़ाने का काम करेगी. केंद्र सरकार हमेश दो फाड़ करने की कोशिश करती है. किसान मोर्चा हमेश एकता की बात करता है. वहीं, राकेश टिकैत ने तेलंगाना सरकार की पॉलिसी की भी तारीफ की.

राकेश टिकैत

यूपी सरकार पर निशाना: राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश कि सरकार कौन सा कानून लाई ,जिसमें लोगों को सजा के बदले उनका घर तोड़ दिया जाता है. कार्रवाई सब पर समान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो कानून तोड़ता है उस पर कार्रवाई होना चाहिए,लेकिन वह सब पर एक जैसी होनी चाहिए. घरवालों का क्या कसूर जिनका घर तोड़ा जा रहा है.

अग्निपथ योजना युवाओं के साथ खिलवाड़: वहीं, उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के साथ खिलवाड़ है. सरकार को इस बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए कि इसमें क्या पॉलिसी है क्या-क्या सुविधाएं मिलेगी, लेकिन सरकार जब आंदोलन बढ़ जाता है तब धीरे-धीरे स्पष्टीकरण देती है.

ट्रांसपोर्ट पॉलिसी बनना चाहिए: भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने बताया की पहाड़ के किसान को मंडियों तक पहुंचाने की व्यवस्था सरकार को करना चाहिए, इसमें ट्रांसपोर्ट पॉलिसी बना कर फसल मंडी तक पहुंचाने के लिए सब्सिडी दी जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों से फसलों को नुकसान पहुंचाने के लिए किसानों को मुआवजा भी दिया जाना चाहिए.

हिमाचल के किसानों पर ध्यान नहीं: उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारी तादाद में किसान रहते हैं .किसानों की अनेक मांगे, जिस पर केंद्र और प्रदेश सरकार ध्यान नहीं दे रही, उन्होंने कहा कि मक्का का एमएसपी होना चाहिए . इसके अलावा अन्य फसलों को भी घर -द्वार पर अच्छी सुविधाएं मिले, ताकि यहां के नौजवानों को रोजगार मिले.

ये भी पढ़ें:मंडी के युवाओं का कमाल: सोशल मीडिया की दूरी ने अभिषेक को दिलाया पहला स्थान, रश्मि बनी DSP

पांवटा साहिब: संयुक्त किसान मोर्चा ने 24 जून को देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है. किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने ट्वीट करते हुए कहा कि 24 जून को अग्निपथ स्कीम के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने पांवटा साहिब में (Rakesh Tikait visited Paonta Sahib) पंजाब और तेलंगाना सरकार की कामकाज को लेकर तारीफ की ,वहीं, केंद्र और यूपी सरकार पर निशाना साधा.

पंजाब और तेलंगाना की तारीफ, राकेश टिकैत ने कहा कि पंजाब में तनाव का माहौल विपक्ष में बैठी पार्टियों का है.पंजाब में सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. वहां की राज्य सरकार को सचेत रहने की आवश्यकता होगी. केंद्र सरकार वहां की सरकार के साथ नहीं है. केंद्र सरकार वहां अपराध बढ़ाने का काम करेगी. केंद्र सरकार हमेश दो फाड़ करने की कोशिश करती है. किसान मोर्चा हमेश एकता की बात करता है. वहीं, राकेश टिकैत ने तेलंगाना सरकार की पॉलिसी की भी तारीफ की.

राकेश टिकैत

यूपी सरकार पर निशाना: राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश कि सरकार कौन सा कानून लाई ,जिसमें लोगों को सजा के बदले उनका घर तोड़ दिया जाता है. कार्रवाई सब पर समान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो कानून तोड़ता है उस पर कार्रवाई होना चाहिए,लेकिन वह सब पर एक जैसी होनी चाहिए. घरवालों का क्या कसूर जिनका घर तोड़ा जा रहा है.

अग्निपथ योजना युवाओं के साथ खिलवाड़: वहीं, उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के साथ खिलवाड़ है. सरकार को इस बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए कि इसमें क्या पॉलिसी है क्या-क्या सुविधाएं मिलेगी, लेकिन सरकार जब आंदोलन बढ़ जाता है तब धीरे-धीरे स्पष्टीकरण देती है.

ट्रांसपोर्ट पॉलिसी बनना चाहिए: भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने बताया की पहाड़ के किसान को मंडियों तक पहुंचाने की व्यवस्था सरकार को करना चाहिए, इसमें ट्रांसपोर्ट पॉलिसी बना कर फसल मंडी तक पहुंचाने के लिए सब्सिडी दी जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों से फसलों को नुकसान पहुंचाने के लिए किसानों को मुआवजा भी दिया जाना चाहिए.

हिमाचल के किसानों पर ध्यान नहीं: उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारी तादाद में किसान रहते हैं .किसानों की अनेक मांगे, जिस पर केंद्र और प्रदेश सरकार ध्यान नहीं दे रही, उन्होंने कहा कि मक्का का एमएसपी होना चाहिए . इसके अलावा अन्य फसलों को भी घर -द्वार पर अच्छी सुविधाएं मिले, ताकि यहां के नौजवानों को रोजगार मिले.

ये भी पढ़ें:मंडी के युवाओं का कमाल: सोशल मीडिया की दूरी ने अभिषेक को दिलाया पहला स्थान, रश्मि बनी DSP

Last Updated : Jun 22, 2022, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.