ETV Bharat / city

नाहन नगर परिषद को यहां की जनता व परिषद कर्मियों के सहयोग से मिला एक करोड़ का इनाम: बिंदल

मनाली में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में नाहन नगर परिषद को पहला स्थान हासिल हुआ (Nahan MC got first prize in cleanliness) है. जिसको लेकर नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन (Rajeev Bindal Press Conference In Nahan) किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में प्रथम आने के लिए उन्हें 1 करोड़ का पुरस्कार दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Rajeev Bindal Press Conference In Nahan
स्वच्छता के क्षेत्र में नाहन नगर परिषद बनी अग्रणी.
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 6:33 PM IST

नाहन: अभी हाल ही में मनाली में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता व अन्य कार्यों को लेकर शहरी निगम निकायों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया था. जिसमें नाहन नगर परिषद (Nahan Municipal Council) को स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार मिला है. साथ ही परिषद को एक करोड़ की इनाम राशि भी प्राप्त हुई है. इसी विषय को लेकर आज दोपहर बाद नाहन नगर परिषद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने (Rajeev Bindal Press Conference In Nahan) की. इस दौरान विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन नगर परिषद को यह सम्मान मिलना गौरव की बात है और इसके लिए परिषद के कर्मियों, आम जनता का सहयोग व परिषद की कार्यशैली महत्वपूर्ण रही है. उन्होंने कहा कि यदि बात स्वच्छता की करें तो जहां पहले परिषद में 85 सफाई कर्मी थे, तो वहीं उन्हें बढ़ाकर 142 किया गया है.

स्वच्छता के क्षेत्र में नाहन नगर परिषद बनी अग्रणी.

उन्होंने कहा कि पहले शहर में कूड़ा उठाने के लिए मात्र 4 ही वाहन थे, लेकिन अब शहर में उनकी संख्या बढ़ाकर 14 कर दी गई (Nahan MC got first prize in cleanliness) है. कुल मिलाकर उचित कूड़ा प्रबंधन एवं सफाई व्यवस्था के चलते परिषद को यह पुरस्कार मिला है. डॉ. बिंदल ने साफ किया कि आने वाले दिनों में शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा. प्रेस वार्ता में नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुंडीर सहित पार्षद भी मौजूद रहे.

नाहन: अभी हाल ही में मनाली में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता व अन्य कार्यों को लेकर शहरी निगम निकायों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया था. जिसमें नाहन नगर परिषद (Nahan Municipal Council) को स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार मिला है. साथ ही परिषद को एक करोड़ की इनाम राशि भी प्राप्त हुई है. इसी विषय को लेकर आज दोपहर बाद नाहन नगर परिषद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने (Rajeev Bindal Press Conference In Nahan) की. इस दौरान विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन नगर परिषद को यह सम्मान मिलना गौरव की बात है और इसके लिए परिषद के कर्मियों, आम जनता का सहयोग व परिषद की कार्यशैली महत्वपूर्ण रही है. उन्होंने कहा कि यदि बात स्वच्छता की करें तो जहां पहले परिषद में 85 सफाई कर्मी थे, तो वहीं उन्हें बढ़ाकर 142 किया गया है.

स्वच्छता के क्षेत्र में नाहन नगर परिषद बनी अग्रणी.

उन्होंने कहा कि पहले शहर में कूड़ा उठाने के लिए मात्र 4 ही वाहन थे, लेकिन अब शहर में उनकी संख्या बढ़ाकर 14 कर दी गई (Nahan MC got first prize in cleanliness) है. कुल मिलाकर उचित कूड़ा प्रबंधन एवं सफाई व्यवस्था के चलते परिषद को यह पुरस्कार मिला है. डॉ. बिंदल ने साफ किया कि आने वाले दिनों में शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा. प्रेस वार्ता में नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुंडीर सहित पार्षद भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.