पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्र शिलाई में मौसम ने करवट ली है. सुबह से हो रही बारिश के चलते ठंड बढ़ गई है. ठंड बढ़ने के चलते लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं.
सुबह से हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर भी रौनक आई है. बारिश होने के बाद किसान गेहूं की बीजाई कर सकेंगे. बारिश होने से किसानों को गेहूं की अच्छी पैदावार की उम्मीद है. अभी आसमान बदलों से घिरा है. मौसम विभाग ने शुक्रवार तक मौसम खराब रहने का अनुमान लगाया है. ऐसे में ठंड और बढ़ सकती है. ठंड बढ़ने के चलते लोगों ने घरों में सूखी लकड़ियां इकट्ठा करना शुरू कर दिया है.
इसके अलावा कुल्लू, लाहौल स्पीति समेत ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी होने से पूरे प्रदेश में पारा तेजी से लुढ़का है.