ETV Bharat / city

दिवाली पर पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने पर लोगों को मिली थोड़ी राहत, सरकार से की ये मांग - पेट्रोल डीजल के दामों पर लोगों की प्रतिक्रिया

लंबे समय तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रहे इजाफे के बाद बुधवार को मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी की घोषणा की. इससे पेट्रोल पांच रुपये और डीजल 10 रुपये सस्ता हो गया है. माना जा रहा है कि उपचुनाव में अपेक्षित सफलता नहीं मिलने के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी के बाद नाहन में कुछ लोग खुश नजर आए साथ ही लोगों का कहना है कि सरकार को पेट्रोल-डीजल के दामों में और कमी करनी चाहिए.

public reaction after excise duty reduction on petrol and diesel
पेट्रोल डीजल के दामों पर लोगों की प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Nov 4, 2021, 5:05 PM IST

Updated : Nov 4, 2021, 5:24 PM IST

नाहन: दीपावली की पूर्व संध्या पर मोदी सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है. केंद्र सरकार ने डीजल-पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी घटा दी है. पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क गुरुवार से क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम किया जाएगा. उत्पाद शुल्क घटने से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इसी अनुपात में कमी आएगी. इससे लोगों ने कुछ राहत की सांस जरूर ली है. एक ओर जहां लोग इसे दीवाली पर राहत करार दे रहे हैं, तो कुछ का मानना यह है कि जितने दाम बढ़ाए गए थे, उतने कम कर दिए गए. लोगों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में और कमी आनी चाहिए.

बता दें कि सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 5 रुपये और डीजल में 10 रुपये की कमी की है. लिहाजा जिला सिरमौर में भी लोगों ने त्योहारी सीजन में कुछ राहत की सांस ली है और केंद्र सरकार से उम्मीद जता रहे हैं कि अभी कुछ और दाम कम होने चाहिए, ताकि बढ़ती महंगाई भी कम हो सके. गुरुवार को दीवाली के मौके पर नाहन के पेट्रोल पंपों पर भी काफी भीड़ नजर आई और लोग कुछ खुश भी नजर आए.

वीडियो.

इस दौरान भावना ने बताया कि पेट्रोल के दामों में कमी आई है और बड़ी राहत मिली है. यह सरकार का दीवाली गिफ्ट उन्हें अच्छा लगा है. वहीं, एक अन्य वाहन मालिक विनय कुमार ने बताया कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं. इससे राहत मिली है और आशा है कि आने वाले दिनों में दाम और भी कम होंगे. वाहन मालिक कमल प्रकाश मित्तल ने बताया कि बड़े दिनों से पेट्रोल-डीजल महंगा होने से दिक्कत आ रही थी. अब सरकार ने बहुत अच्छा कार्य किया है, लेकिन दामों में कुछ ओर कमी आनी चाहिए, ताकि महंगाई पर भी लगाम लग सके.

उधर अन्य वाहन मालिक राकेश प्रजापति ने बताया कि पिछले काफी समय से पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे थे, लेकिन अब सरकार ने राहत दी है जोकि बहुत अच्छा कार्य है. दाम अभी ओर कम होने चाहिए. कुल मिलाकर बेशक सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कुछ कमी की है, लेकिन लोग अब भी उम्मीद जता रहे हैं कि दामों में ओर कमी की जानी चाहिए, ताकि बढ़ती महंगाई पर भी रोक लग सके.

ये भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम होने से लोगों को मिली कुछ राहत, पेट्रोल अभी भी 100 के पार

नाहन: दीपावली की पूर्व संध्या पर मोदी सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है. केंद्र सरकार ने डीजल-पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी घटा दी है. पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क गुरुवार से क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम किया जाएगा. उत्पाद शुल्क घटने से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इसी अनुपात में कमी आएगी. इससे लोगों ने कुछ राहत की सांस जरूर ली है. एक ओर जहां लोग इसे दीवाली पर राहत करार दे रहे हैं, तो कुछ का मानना यह है कि जितने दाम बढ़ाए गए थे, उतने कम कर दिए गए. लोगों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में और कमी आनी चाहिए.

बता दें कि सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 5 रुपये और डीजल में 10 रुपये की कमी की है. लिहाजा जिला सिरमौर में भी लोगों ने त्योहारी सीजन में कुछ राहत की सांस ली है और केंद्र सरकार से उम्मीद जता रहे हैं कि अभी कुछ और दाम कम होने चाहिए, ताकि बढ़ती महंगाई भी कम हो सके. गुरुवार को दीवाली के मौके पर नाहन के पेट्रोल पंपों पर भी काफी भीड़ नजर आई और लोग कुछ खुश भी नजर आए.

वीडियो.

इस दौरान भावना ने बताया कि पेट्रोल के दामों में कमी आई है और बड़ी राहत मिली है. यह सरकार का दीवाली गिफ्ट उन्हें अच्छा लगा है. वहीं, एक अन्य वाहन मालिक विनय कुमार ने बताया कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं. इससे राहत मिली है और आशा है कि आने वाले दिनों में दाम और भी कम होंगे. वाहन मालिक कमल प्रकाश मित्तल ने बताया कि बड़े दिनों से पेट्रोल-डीजल महंगा होने से दिक्कत आ रही थी. अब सरकार ने बहुत अच्छा कार्य किया है, लेकिन दामों में कुछ ओर कमी आनी चाहिए, ताकि महंगाई पर भी लगाम लग सके.

उधर अन्य वाहन मालिक राकेश प्रजापति ने बताया कि पिछले काफी समय से पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे थे, लेकिन अब सरकार ने राहत दी है जोकि बहुत अच्छा कार्य है. दाम अभी ओर कम होने चाहिए. कुल मिलाकर बेशक सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कुछ कमी की है, लेकिन लोग अब भी उम्मीद जता रहे हैं कि दामों में ओर कमी की जानी चाहिए, ताकि बढ़ती महंगाई पर भी रोक लग सके.

ये भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम होने से लोगों को मिली कुछ राहत, पेट्रोल अभी भी 100 के पार

Last Updated : Nov 4, 2021, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.