ETV Bharat / city

सिरमौर में दो पंचायतों के प्रधान और एक सचिव निलंबित, विकास कार्यों में पाई गई अनियमितता

author img

By

Published : Aug 18, 2022, 10:36 PM IST

pradhan suspended in Sirmaur, सिरमौर जिले में शिलाई की ग्राम पंचायत हलांह की महिला प्रधान व काटली पंचायत के प्रधान धर्मपाल व सचिव पूर्णचंद को विकास कार्य में अनियमितताओं के चलते निलंबित किया गया है. अभी इन पंचायतों में विभागीय जांच जारी है. पढ़ें पूरी खबर..

pradhan suspended in Sirmaur
सिरमौर में पंचायत प्रधान निलंबित

नाहन: जिला सिरमौर की दो पंचायतों में विकास कार्यों में अनियमितताएं पाए जाने पर (pradhan suspended in Sirmaur) दो पंचायत प्रधानों और एक पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है. विकास खंड शिलाई की ग्राम पंचायत हलांह की महिला प्रधान सविता देवी (Pradhan savita devi suspended) और पच्छाद की ग्राम पंचायत काटली के प्रधान धर्मपाल (Katli Panchayat Pradhan Dharampal suspended) को उपायुक्त सिरमौर ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है.

पिछले दिनों पंचायत प्रधानों पर ग्रामीणों ने आरोप लगाए थे कि विकास कार्य में अनियमितताएं बरती जा रही हैं. इसके चलते प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की गई थी. उपायुक्त सिरमौर ने ग्रामीणों की मांग पर जांच कमेटी का गठन करवाया था. इसके बाद कमेटी ने पंचायतों में जाकर जांच की और पाया कि कार्य में अनियमितताएं पाई गई हैं. जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा ने बताया की हलांह व काटली दोनों पंचायतों में जांच चल रही है और प्रधानों को निलंबित किया गया है.

वहीं, काटली पंचायत के सचिव पूर्ण चंद को भी निलंबित (Secretary Pooran Chand suspended) किया गया है. डीसी सिरमौर आरके गौतम ने पुष्टि करते हुए बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर शिलाई की ग्राम पंचायत हलांह की महिला प्रधान व काटली पंचायत के प्रधान धर्मपाल व सचिव पूर्णचंद को विकास कार्य में अनियमितताओं के चलते निलंबित किया गया है. अभी इन पंचायतों में विभागीय जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर के ठारा गांव में मकान पर गिरा चीड़ का पेड़, नेपाली मूल के युवक की मौत

नाहन: जिला सिरमौर की दो पंचायतों में विकास कार्यों में अनियमितताएं पाए जाने पर (pradhan suspended in Sirmaur) दो पंचायत प्रधानों और एक पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है. विकास खंड शिलाई की ग्राम पंचायत हलांह की महिला प्रधान सविता देवी (Pradhan savita devi suspended) और पच्छाद की ग्राम पंचायत काटली के प्रधान धर्मपाल (Katli Panchayat Pradhan Dharampal suspended) को उपायुक्त सिरमौर ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है.

पिछले दिनों पंचायत प्रधानों पर ग्रामीणों ने आरोप लगाए थे कि विकास कार्य में अनियमितताएं बरती जा रही हैं. इसके चलते प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की गई थी. उपायुक्त सिरमौर ने ग्रामीणों की मांग पर जांच कमेटी का गठन करवाया था. इसके बाद कमेटी ने पंचायतों में जाकर जांच की और पाया कि कार्य में अनियमितताएं पाई गई हैं. जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा ने बताया की हलांह व काटली दोनों पंचायतों में जांच चल रही है और प्रधानों को निलंबित किया गया है.

वहीं, काटली पंचायत के सचिव पूर्ण चंद को भी निलंबित (Secretary Pooran Chand suspended) किया गया है. डीसी सिरमौर आरके गौतम ने पुष्टि करते हुए बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर शिलाई की ग्राम पंचायत हलांह की महिला प्रधान व काटली पंचायत के प्रधान धर्मपाल व सचिव पूर्णचंद को विकास कार्य में अनियमितताओं के चलते निलंबित किया गया है. अभी इन पंचायतों में विभागीय जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर के ठारा गांव में मकान पर गिरा चीड़ का पेड़, नेपाली मूल के युवक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.