पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में रविवार को प्रदेश में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने शमशेरपुर में वार्ड पांच यमुना बिहार कॉलोनी का जायजा लेने पहुंचे और इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.
बता दें कि इन दिनों जगह-जगह गलियों को पक्का किया जाने का काम जारी है. इसी क्रम में ठेकेदार और आईपीएच विभाग की अनदेखी के चलते शमशेरपुर में वार्ड पांच यमुना बिहार कॉलोनी में सड़क की खुदाई किए जाने के बाद सारा मलबा नालियों में भर दिया गया. इससे नालियों में जाम लग गया और गलियों में गंदा पानी जमा होने लगा.
हालात ये बन गए कि गंदा पानी लोगों के घरों में भी दाखिल होने लगा और लोगों के आने-जाने में दिक्कतें पेश आने लगी. ईटीवी भारत ने खबर प्रकाशित होने के बाद खुद ऊर्जा मंत्री पहुंचे मौके पर पहुंचे.
सड़क को पक्का करने का काम भी जल्द होगा शुरू
वहीं, खबर के प्रकाशित होने के बाद ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने खुद मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि इस समस्या से लोगों को निजात दिलाई जाएगी और सड़क को पक्का करने का कार्य जल्द ही शुरू करवाया जाएगा.
वहीं, उन्होंने नगर परिषद और जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता को मौके पर निर्देश दिए कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाए. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ठेकेदार सही ढंग से कार्य नहीं कर रहा है, उन पर कार्रवाई अमल में लाई जाए.
ये भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र को लेकर नहीं हुआ फैसला, CM: चर्चा के बाद लेंगे अंतिम निर्णय
ये भी पढ़ें- हिमाचल के BBN में बनेगी रूस की कोरोना वैक्सीन, इस कंपनी में जल्द शुरू हो सकता है उत्पादन