पांवटा साहिबः रामलीला मैदान में नगर परिषद की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के लिए स्वीकृति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए. इस मौके पर नगर परिषद की टीम ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया.
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 65 परिवारों को स्वीकृति पत्र बांटे. इसके अलावा ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से चलाई गई आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को पक्के मकान दिए जा रहे हैं.
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना पिछले कार्यकाल में शुरू की गई थी. केंद्र सरकार की ओर से चलाई गई योजना के तहत 2022 तक ज्यादा से ज्यादा परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत जमीनी स्तर पर गरीब परिवारों को पक्के मकान दिए जा रहे हैं.
वहीं, पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि पांवटा साहिब के पंचायतों में भी हजारों पक्के मकान बनाए गए हैं, यदि कोई गरीब परिवार बचा है तो उनके भी मकान बनाए जाएंगे.