रेणुका जी/सिरमौरः जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के कोरग में रविवार को जनमंच का आयोजन किया गया. जनमंच की अध्यक्षता प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने की. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शनी स्टॉल भी लगाए गए, जिसमें लोगों को संबधित विभाग की ओर से जारी योजनाएं और कार्यक्रम की जानकारियां दी गई.
इस मौके पर लोगों ने अपनी समस्याएं और शिकायतें मंत्री और अधिकारियों को बताई. जनमंच कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने के अलावा आधार रजिस्ट्रेशन, विकलांगता जांच, स्वास्थ्य और आयुर्वेद विभागों की ओर से स्थापित मेडिकल शिविर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गईं.
ऊर्जा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जनता की शिकायतों और समस्याओं का निपटारा उनके घरद्वार पर किए जाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से ये कार्याक्रम शुरू किया गया है. इससे जनता और सरकार के बीच में सीधा संवाद हो पा रहा है और साथ ही लोगों की समस्याओं का समाधान भी हो रहा है.
सुखराम चौधरी ने कहा कि कोरोना के संकट के चलते बीते कुछ महीनों में जनमंच आयोजित नहीं हो पाया था, लेकिन अब एक बार फिर लंबे अंतराल के बाद कोरोना के नियमों का पालन करते हुए जनमंच कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रही है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस आज मना रही विश्वासघात दिवस, कुलदीप राठौर ने सरकार पर साधा निशाना
ये भी पढ़ें- अर्की में जनमंच का आयोजन, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार