नाहन: देश सहित प्रदेश में प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है. सरकार प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए अभियान चला रही है. इसी कड़ी में सिरमौर जिला प्रशासन ने जिला को प्लास्टिक मुक्त करने व प्लास्टिक के सदुपयोग को लेकर पॉली ब्रिक्स बनाने का कार्यक्रम आरंभ किया है.
बता दें कि सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों में प्लास्टिक के रैपर को प्लास्टिक की बोतलों में भरने के आदेश दिए गए हैं. इन पॉली ब्रिक्स से बेंच व डंगों का निर्माण किया जाएगा. उपायुक्त कार्यालय नाहन में विशेष रूप से बोतलों को प्लास्टिक से अच्छी तरह भरकर उन्हें ठोस बनाया जा रहा है.
बता दें कि इन बोतलों से सरकारी कार्यालय परिसर में भी पोली ब्रिक्स से बैठने के लिए बेंच बनाए जाएंगे. इसी तरह डंगे बनाने के लिए पॉलिप्लेक्स इकट्ठा किए जाएंगे. उल्लेखनीय है कि प्रशासन भी लोगों से प्लास्टिक को 75 रुपये प्रति किलो के दाम से खरीदेगा.
उपायुक्त डॉ. आरके परुथी ने बताया कि सिरमौर को प्लास्टिक मुक्त जिला बनाने के लिए पॉली ब्रिक्स का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. पाली ब्रिक्स को सीमेंट के साथ मिलाकर बेंच और डंगे बनाए जाएंगे. इससे प्लास्टिक से भी मुक्ति मिलेगी और वातावरण भी साफ होगा.