पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब की गिरी नदी में अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टर चालकों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में बांगरन पुल के समीप गिरी नदी में पूरूवाला थाना प्रभारी ने अवैध खनन कर रहे 6 ट्रैक्टर चालकों से 30,000 रुपये का जुर्माना वसूला है.
कुछ क्षेत्रों से अवैध खनन की गुप्त शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद पुलिस ने छापामारी की है. इस दौरान अवैध खननकारियों में दिन भर हड़कंप मचा रहा. वहीं, वहां मौजूद कुछ अन्य ट्रैक्टर चालक भागने में कामयाब हो गए. डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है.
डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि उनके थाना प्रभारी विजय रघुवंशी ने गिरी नदी में अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर चालकों से ₹30000 का जुर्माना वसूला है. डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि गुरुवार को भी यमुना नदी और गिरी नदी में पुलिस की टीम तैनात रहेगी और खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें : आज अटल टनल में इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल, सफल होने पर लाहौल के लिए शुरू होगी बस सेवा