नाहन: कालाअंब पुलिस ने लंबे समय से कालाअंब इलाके में घूम रही मानसिक रूप से बीमार महिला को उसके परिवार से मिलवाया है. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 2014 से लापता महिला को उसके घर पहुंचाया और महिला को उसके परिजनों के हवाले किया.
दरअसल, एक बुजुर्ग महिला पिछले लंबे समय से कालाअंब क्षेत्र में घूम रही थी जिसकी जानकारी विक्रमबाग पंचायत के प्रधान ने पुलिस को दी थी. हालांकि, महिला को हिंदी भाषा की जानकारी नहीं थी, लेकिन भोजपुरी भाषा में महिला ने अपने ठिकाने का एक हिंट दिया था.
महिला ने खुद को नोरवा का बताया था जिसके बाद कालाअंब पुलिस ने बिहार के उस संबंधित जिले को व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर परिवार की जानकारी ली गई. पुलिस को पता चला कि महिला 2014 से लापता थी. फिलहाल महिला को उसके दामाद को सौंपा गया जो जालंधर में नौकरी करता है.
बता दें कि पति की मौत के बाद ही महिला ने मानसिक संतुलन खोया था. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला के ठिकाने का पता चला है. इस मामले की पुष्टि एसएचओ कालाअंब जितेंद्र कुमार ने की है.