ETV Bharat / city

पांवटा के संवेदनशील नाकों पर पुलिस का कड़ा पहरा, SP ने दिए ये निर्देश

अनलॉक-5 शुरू होने के साथ ही प्रदेश पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है. ऐसे में पांवटा साहिब पुलिस भी सक्रिय हो गई है. नाकों पर हर जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. नाकों पर तैनात पुलिस जवानों को सख्त आदेश जारी किए गए हैं कि नशीले पदार्थों की पांवटा साहिब में एंट्री किसी भी कीमत पर नहीं होनी चाहिए.

पांवटा के संवेदनशील नाकों पर पुलिस का पहरा
पांवटा के संवेदनशील नाकों पर पुलिस का पहरा
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 3:39 PM IST

पांवटा साहिब: कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाया था. लॉकडाउन के दौरान पर्यटकों के आने-जाने पर भी प्रतिबंध था. वहीं, अनलॉक-5 शुरू होने के साथ ही प्रदेश में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक हट गई है. एक तरफ जहां प्रदेश में पर्यटन गतिविधियां शुरू हो गई हैं, वहीं दूसरी ओर नशा तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

प्रदेश में बाहरी राज्यों से पर्यटक आ रहे हैं, जिसके लिए पुलिस मुस्तैदी से कार्य कर रही है. पुलिस हर रोज नाकाबंदी कर नियम तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पांवटा साहिब तीन राज्यों की सीमा द्वार पर स्थित है. सिरमौर जिला का पांवटा साहिब सबसे संवेदनशील क्षेत्र है, जिसके चलते नाकों पर पुलिस का पहरा जारी रहेगा.

पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि बाहरी लोगों के आने से शहर में यातायात में भी दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. नाकों पर तैनात पुलिस जवानों को सख्त आदेश जारी किए गए हैं कि नशीले पदार्थों की पांवटा साहिब में एंट्री किसी भी कीमत पर नहीं होनी चाहिए. पांवटा साहिब के यमुना बैरियर और बेहराल बैरियर पर पुलिस दिन-रात तैनात हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों के दस्तावेज चेक करके ही उन्हें आने दे रही है.

पांवटा साहिब: कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाया था. लॉकडाउन के दौरान पर्यटकों के आने-जाने पर भी प्रतिबंध था. वहीं, अनलॉक-5 शुरू होने के साथ ही प्रदेश में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक हट गई है. एक तरफ जहां प्रदेश में पर्यटन गतिविधियां शुरू हो गई हैं, वहीं दूसरी ओर नशा तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

प्रदेश में बाहरी राज्यों से पर्यटक आ रहे हैं, जिसके लिए पुलिस मुस्तैदी से कार्य कर रही है. पुलिस हर रोज नाकाबंदी कर नियम तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पांवटा साहिब तीन राज्यों की सीमा द्वार पर स्थित है. सिरमौर जिला का पांवटा साहिब सबसे संवेदनशील क्षेत्र है, जिसके चलते नाकों पर पुलिस का पहरा जारी रहेगा.

पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि बाहरी लोगों के आने से शहर में यातायात में भी दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. नाकों पर तैनात पुलिस जवानों को सख्त आदेश जारी किए गए हैं कि नशीले पदार्थों की पांवटा साहिब में एंट्री किसी भी कीमत पर नहीं होनी चाहिए. पांवटा साहिब के यमुना बैरियर और बेहराल बैरियर पर पुलिस दिन-रात तैनात हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों के दस्तावेज चेक करके ही उन्हें आने दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.