पांवटा साहिबः जिला सिरमौर में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है. महामारी के दौर में पुलिस दोहरी भूमिका निभा रही है. पुलिस लोगों को महामारी के प्रति जागरूक करने के साथ ही आपराध पर भी काबू पाने में जुटी हुई है. इस क्रम में बुधवार को उपमंडल पांवटा साहिब की माजरा पुलिस टीम ने एक आरोपी को 3.1 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी अनुसार माजरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बाइक चालक को जांच के लिए रोका तो इस दौरान युवक से तलाशी लेने पर उससे 3.1 ग्राम स्मैक बरामद हुई. आरोपी की पहचान मोहम्मद निवासी सेलवाला गांव के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि माजरा पुलिस टीम ने एक आरोपी को 3.1 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पांवटा साहिब सब डिवीजन के अंतर्गत रोजाना नशा तस्करों को पकड़ने में सभी थाना थाना प्रभारी हर संभव कोशिश कर रहे हैं ताकि नशे की वारदातों पर लगाम लगया जा सके.
ये भी पढ़ें- सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में पार्टी करेगी विस्तार, राज्य में फिर बनेगी भाजपा की सरकारः CM
ये भी पढ़ें- हिमाचल में TET की परीक्षाएं स्थगित, अगले आदेशों तक करना होगा इंतजार