श्री रेणुका जी: रेणुका विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले ददाहू से रेणुका की ओर जाने वाले गिरी पुल के साथ दूसरा पुल बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. जिसको लेकर पोकलैंड मशीन द्वारा पहाड़ कटिंग का कार्य चल रहा है, लेकिन काम करते वक्त मशीन का आधा हिस्सा मलबे के नीचे दब गया है. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
रविवार को जब मशीन द्वारा संपर्क मार्ग का कार्य किया जा रहा था, तभी पोकलैंड मशीन के ऊपर बहुत बड़ी चट्टान व मलवा गिर गया. जिससे मशीन का आधा हिस्सा मलबे की चपेट में आकर दब गया. ऐसे में ड्राइवर ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई और बड़ा हादसा होते हुए टल गया. वहीं, घटना के बाद लेबर द्वारा मशीन के इर्द-गिर्द से मलवा व चट्टान को तोड़कर उठाया जा रहा है. हालांकि मशीन को काफी नुकसान हुआ है.
लोगों का कहना है कि जहां पर निर्माण कार्य चला हुआ है, वो बहुत ही कच्चा पहाड़ है. वहीं, अगर बड़ा पत्थर मशीन के ऊपर गिरता तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी और मशीन गिरी नदी में भी गिर सकती थी.
ये भी पढ़ें: दफ्तरों के चक्कर लगाकर चप्पल घिस गई, पर बुजुर्ग दंपति को नहीं मिला 'घर'