नाहन: सिरमौर जिले में एक सड़क हादसा पेश आया है. शनिवार को पुलिस थाना कालाअंब के तहत आने वाले सैलानी कटोला पंचायत के बांसवाला में बारातियों से भरी पिकअप खाई (pickup fell into a ditch in Sirmaur) में गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. जबकि 8 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 3 से 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को नाहन मेडिकल कॉलेज (Nahan Medical College) भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत क्यारी के आमटा (pickup accident in Sirmaur) से धौलाकुआं बारात गई थी. इसी बीच शनिवार शाम के समय जब एचपी71-5876 पिकअप बारातियों को धौलाकुआं से वापस लेकर आमटा आ रही थी, तो बांसवाला के समीप चालक पिकअप से नियंत्रण खो बैठा और पिकअप खाई में गिर गई. चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा गया. जबकि एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान कासम पुत्र नूर अली निवासी लोहगढ़ के रूप में हुई है.
खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मौके पर (Road Accident in Sirmaur) पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन भेज दिया गया है. उधर, पूछे जाने पर कालाअंब पुलिस थाना के एसएचओ योगिंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.