पावटा साहिबः रविवार को बाता नदी में डूबे व्यक्ति का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. व्यक्ति की तलाश में ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जा रही है. वहीं, स्थानीय गोताखोरों की एक टीम भी व्यक्ति की तलाश कर रही है.
बता दें कि रविवार को 40 साल का गुरविंदर सिंह अचानक पांव फिसलने से बाता नदी में गिर गया था. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को हादसे की सूचना दी. इसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. गुरविंदर सिंह बल्लूवाला ग्राम पंचायत का रहने वाला है. वह अपने परिवार के साथ खेतों में काम करने के लिए गया था. इसी बीच गुरविंदर सिंह किसी काम से बाता नदी की ओर गया और पांव फिसलने के कारण नदी में गिर गया. बाता नदी के दूसरी तरफ स्थानीय युवकों ने व्यक्ति को डूबते हुए देखा और तुंरत पुलिस और आसपास के ग्रामीणों को सूचित किया.
वहीं, माजरा पुलिस स्थानीय लोगों और गोताखोरों की सहायता से गुरविंदर की खोज लगी हुई है, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस बाता और यमुना के पूरे हिस्से में ड्रोन कैमरों की मदद से उसे ढूंढने की कोशिश में जुटी है.
इस दौरान डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि 2 दिनों से लगातार पुलिस टीम नदी में डूबे व्यक्ति को ढूंढने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि खुद मौके पर जाकर उन्होंने स्थिति का जायजा लिया था, लेकिन अभी तक व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना संकट के बीच आज से हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र, हंगामे के आसार