नाहन: जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में अब एक प्रवासी कामगार ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है. पिछले 4 दिन में आत्महत्या का यह तीसरा मामला है.
जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में 34 वर्षीय प्रवासी कामगार ने अपने किराए के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या की है. लोगों को घटना की जानकारी सुबह की लगी. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया.
मृतक की पहचान रंग लाल पुत्र श्यामलाल निवासी गांव रूम, जिला इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि कामगार नशे का आदी था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है. एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन जारी है.
बता दें कि जिला में पिछले 4 दिनों में आत्महत्या का यह तीसरा मामला है. इससे पहले पच्छाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत 24 वर्षीय नेपाली मूल की महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जबकि इससे पहले बुधवार को कालाअंब में ही एक 22 वर्षीय प्रवासी महिला का शव फंदे से ही लटका हुआ मिला था. तीनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में बागवानों की की बढ़ी परेशानी, बाजार में नहीं मिल रही कीटनाशक दवाएं