ETV Bharat / city

बर्फ के बीच मरीज को कंधों पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल, सड़क मार्ग अभी तक नहीं हुए बहाल - नाहन में 8 किमी. चलकर मरीज को कंधों पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल न्यूज

सिरमौर के कई इलाकों में बर्फबारी बंद होने की बावजूद भी जन-जीवन पटरी पर नहीं लौटा है. सड़कों पर अभी भी गाड़ियों की आवाजाही बंद है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ लोग एक मरीज को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाते दिख रहे हैं.

pepole face problem due to snowfall in nahan
मरीज को कंधों पर उठाकर ले जाते लोग
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 5:26 PM IST

नाहन: पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद जिला सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में अभी भी हालात सामान्य नहीं हैं और अभी भी कई सड़कें बर्फबारी के चलते बंद हैं. जिससे राहगीरों सहित मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल जिला के हरिपुरधार क्षेत्र के तहत आने वाली गेहल डिमाइना पंचायत में 36 वर्षीय हरिचंद को अचानक सीने में दर्द उठा. गंभीर हालत के चलते परिजनों ने मरीज को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन पिछले दिनों हुई बर्फबारी के चलते क्षेत्र की सड़कें बंद थी. ऐसे में स्थानीय लोगों ने मरीज को कंधों पर उठाकर हैलीपेड तक पहुंचाया, जहां से उसे गाड़ी के माध्यम से पीएचसी हरिपुरधार ले जाया गया. लोगों सरकार तक अपनी समस्या पहुंचाने के लिए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया है.

वीडियो

स्थानीय निवासी ओपी ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी बंद होने के बावजूद भी अब तक लोक निर्माण विभाग ने सड़कों को गाड़िओं की आवाजाही के लिए बहाल नहीं किया है. है.

बता दें कि नौहराधार में भी इसी तरह का वीडियो सामने आया था, जहां बर्फबारी के बीच महिला को करीब 10 किमी तक कंधों पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया था.

नाहन: पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद जिला सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में अभी भी हालात सामान्य नहीं हैं और अभी भी कई सड़कें बर्फबारी के चलते बंद हैं. जिससे राहगीरों सहित मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल जिला के हरिपुरधार क्षेत्र के तहत आने वाली गेहल डिमाइना पंचायत में 36 वर्षीय हरिचंद को अचानक सीने में दर्द उठा. गंभीर हालत के चलते परिजनों ने मरीज को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन पिछले दिनों हुई बर्फबारी के चलते क्षेत्र की सड़कें बंद थी. ऐसे में स्थानीय लोगों ने मरीज को कंधों पर उठाकर हैलीपेड तक पहुंचाया, जहां से उसे गाड़ी के माध्यम से पीएचसी हरिपुरधार ले जाया गया. लोगों सरकार तक अपनी समस्या पहुंचाने के लिए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया है.

वीडियो

स्थानीय निवासी ओपी ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी बंद होने के बावजूद भी अब तक लोक निर्माण विभाग ने सड़कों को गाड़िओं की आवाजाही के लिए बहाल नहीं किया है. है.

बता दें कि नौहराधार में भी इसी तरह का वीडियो सामने आया था, जहां बर्फबारी के बीच महिला को करीब 10 किमी तक कंधों पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया था.

Intro:-ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर बयां किया दर्द, सड़क खोलने के बाद अब तक नहीं कोई प्रयास
-सीने में दर्द के बाद व्यक्ति को पहुंचाया गया हरिपुरधार पीएचसी
नाहन। पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद सिरमौर जिला के उपरी क्षेत्रों में 4 दिन बीत जाने के बावजूद भी हालात सामान्य नहीं हो पाए है। अब भी कई सड़कें बर्फबारी के चलते बंद पड़ी है। ऐसे में जहां बर्फबारी मुसीबत का सबब बन चुकी है, वहीं मरीजों की जिंदगी भी जोखिम में है।
ताजा मामला हरिपुरधार क्षेत्र के तहत गेहल डिमाइना पंचायत के गेहल गांव से सामने आया है। यहां भारी बर्फबारी होने के बावजूद भी अब तक लोक निर्माण विभाग सड़क मार्ग को बहाल नहीं कर पाया है। लिहाजा शनिवार को इस वजह से एक ओर व्यक्ति की जिंदगी जोखिम में आ पड़ी।

Body:दरअसल गेहल गांव में 36 वर्षीय व्यक्ति हरिचंद को अचानक सीने में दर्द उठ गया। फिर क्या था, सड़क मार्ग बर्फबारी के कारण बंद होने की वजह से ग्रामीणों द्वारा गेहल गांव से करीब 8 किलोमीटर मरीज को कंधों पर उठाकर हैलीपेड तक पहुंचाया गया, जहां से उसे वाहन के माध्यम से पीएचसी हरिपुरधार ले जाया गया। इस पूरी समस्या का वीडियो ग्रामीणों ने बनाते हुए जल्द समस्या के समाधान की मांग प्रशासन से की है। ग्रामीण वीडियो में आरोप लगा रहे हैं कि 4 दिन बीत जाने के बावजूद भी अब तक लोक निर्माण विभाग ने उक्त सड़क को खोलने का प्रयास नहीं किया है, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी ओपी ठाकुर ने आरोप लगाया कि अब तक गेहल सड़क मार्ग पर विभाग ने जेसीबी नहीं लगाई है, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से जल्द मार्ग को बहाल करने की मांग की है।
Conclusion:उल्लेखीय है कि हाल ही में नौहराधार से भी इसी तरह का वीडियो सामने आया था, जहां बर्फबारी के बीच महिला को करीब 10 किमी कंधों पर ढोकर अस्पताल पहुंचाया गया था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.